
मुमुक्षु नेहा बहन के वरघोड़ा जुलूस में उमड़ा पोरवाल समाज
मेहंदी और चौबीसी के आयोजन भी हुए,
5 जनवरी को होगी दीक्षा
इंदौर। श्री श्वेतांबर जैन पदमावती पोरवाल संघ जंगमपुरा के तत्वावधान में मुमुक्षु नेहा बहन का वरघोड़ा जुलूस आज बियाबानी धार रोड स्थित दिगंबर पोरवाड़ मांगलिक भवन से प्रातः 8.30 बजे निकला। इसमें बड़ी संख्या में पोरवाल समाज बंधु और महिलाएं शामिल हुई। जुलूस में समाजजन जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मंगल जुलूस पोरवाल भवन जंगमपुरा पर आकर समाप्त हुआ।
इसके पश्चात यहाँ महासती श्री धैर्यप्रभाजी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया।
मुमुक्षु नेहा बहन की दीक्षा 5 जनवरी को बड़ी सादड़ी (चितौड़गढ़) में संथारा विशेषज्ञ गुरुदेव श्री धर्ममुनिजी महाराज के मुखारविंद से होने जा रही है। इसी तारतम्य में आज इंदौर में वरघोड़ा निकाला गया। इसके पहले मेहंदी और चौबीसी के कार्यक्रम भी पोरवाल भवन में हुए।
इस अवसर पर मुमुक्षु नेहा बहन ने अपने संयम मार्ग की यात्रा पर चलने के लिए महासती श्री धैर्यप्रभाजी मसा की प्रेरणा बताई और उनका वंदन नमन किया। आपने संघ और समाजजनों के असीम प्यार को हमेशा याद रखने की भावना भी जताई।
प्रारंभ में पोरवाल संघ के पदाधिकारियों व चातुर्मास समिति के सदस्यों ने मुमुक्षु नेहा बहन का बहुमान किया। पोरवाल संघ के अध्यक्ष श्री विनोद जैन एवं मंत्री श्री कमल जैन ने बताया कि आज नेहा बहन का सम्मान करके पोरवाल संघ गौरवान्वित है। संघ की ओर से मोती की माला और शाल भेंट की गई। इसके साथ ही पोरवाल मित्र मंडल, पोरवाल महिला मंडल, पोरवाल युवा संघ, जैन सोशल ग्रुप एवं हैदराबाद श्रीसंघ सहित अनेक समाजजनों ने व्यक्तिगत रूप से भी मुमुक्षु नेहा बहन का बहुमान कर पुण्य लाभ लिया। संचालन श्री जिनेश्वर जैन ने किया। आभार श्री कमल जैन ने माना।
प्रचार प्रमुख मुकेश जैन एवं अंकित जैन ने बताया कि वरघोड़ा जुलूस में कोटा, सवाईमाधोपुर, हैदराबाद, डूंगला, चित्तौड़गढ़, बड़ी सादड़ी आदि शहरों से भी बड़ी संख्या में गुरु भक्त उपस्थित थे।
मंगल जुलूस में समाज प्रमुख श्री चौथमल जैन, श्री लडडूलाल जैन, श्री राजेश जैन पप्पू, श्री मोहन जैन, श्री तेजमल जैन, श्री पारस जैन, श्री बाबूलाल जैन, श्री राजेन्द्र सिंगोरवाले, श्री जगदीश जैन, श्री शांतिलाल जैन बरवाड़ा, श्री मुकेश जैन पाटोली, श्री सुरेन्द्र जैन, श्री ताराचंद जैन, श्री सुजानमल पोरवाल, श्री ललित जैन, श्री एसके जैन आदि उपस्थित थे।



