इंदौर
विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के द्वारा *पौधारोपण एवं रुद्राभिषेक रविवार 03 अगस्त 2025 को
-विश्व जागृति मिशन संचलिका*डॉ अर्चिका दीदी का जन्मदिन पर *पौधारोपण एवं रुद्राभिषेक

विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के द्वारा *पौधारोपण एवं रुद्राभिषेक रविवार 03 अगस्त 2025 को
-विश्व जागृति मिशन संचलिका*डॉ अर्चिका दीदी का जन्मदिन पर *पौधारोपण एवं रुद्राभिषेक
इंदौर। विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के द्वारा *पौधारोपण एवं रुद्राभिषेक* रविवार 03 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा।
मिशन के प्राधन कृष्णमुरारी शर्मा, अनिल शर्मा, राजेश विजय वर्गीय, एवं दिलीप बडोले ने बताया कि विश्व जागृति मिशन संचलिका डॉ अर्चिका दीदी का जन्मदिन पर पौधारोपण एवं रुद्राभिषेक करके मनाया जावेगा।
डा.अर्चिका दीदी का जन्मदिन 4 अगस्त 2025 को है। इस उपलक्ष में विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के द्वारा रविवार, दिनांक 03 अगस्त 2025 को मिशन की ओर से दोपहर 01.00 बजे एयरपोर्ट के पास पौधारोपण एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी गुरु भक्तों उपस्थित रहेंगे ।