सेंधवा। दिगंबर जैन समाज में पर्युषण पर्व 28 अगस्त से आरंभ होंगे, मैकेनिक नगर चैत्यालय में होंगे विविध धार्मिक आयोजन होंगे
दस दिवसीय महापर्व में पुण्य-साधना, समर्पण और पारिवारिक वात्सल्य की छटा बिखेरेगा समाज

सेंधवा। शहर के मैकेनिक नगर स्थित दिगंबर जैन चैत्यालय में 28 अगस्त से 6 सितम्बर 2025 तक दिगंबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण पर्व का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर समाजजन विशेष धार्मिक आयोजन, आराधना, साधना और पारिवारिक मेल मिलाप के साथ धर्म में लीन होंगे।
पर्व का संयुक्त वर्णन
दिगंबर जैन समाज के सचिव सौरभ जैन ने जानकारी दी कि पर्युषण पर्व पर प्रतिदिन सुबह 8 बजे से श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न होगी। अभिषेक के बाद नित्य नियम की पूजन तथा नियम विधान शास्त्र आदि का अनुष्ठान होगा। शाम 7:30 बजे बिना माइक और इलेक्ट्रॉनिक साधनों के आरती संपन्न होगी, पश्चात स्वाध्याय और अन्य धार्मिक गतिविधियां सम्पन्न होंगी। विशेष रूप से, श्रीमति ममता पाटनी अपनी स्वेच्छानुसार भक्तामर पाठ 48 दीपकों की श्रृंखला में करेंगी और भक्तामर आरती हेतु भक्तगण उपस्थित रहेंगे।
पर्व के खास आयोजन
2 सितम्बर को सुगंध दशमी पर्व के उपलक्ष्य में संध्या 6 बजे से सामूहिक धूप खेई का आयोजन होगा, जबकि शाम 7 बजे चैत्यालय में भव्य महाआरती का विशेष आयोजन निर्धारित है।
6 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के दिन सांय 5 बजे श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा तथा इसके पश्चात अशोक जैन के निर्देशन में एक सरल धार्मिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
8 सितम्बर को क्षमा वाणी पर्व पर श्री जी के अभिषेक एवं शांतिधारा के बाद सामूहिक क्षमा वाणी होगी। साथ ही, योगेश पाटनी सपरिवार के सौजन्य से समाजजनों के लिये उनके निवास पर वात्सल्य भोज आयोजित किया जायेगा।
समाजजन से आह्वान एवं व्यवस्था
समाज के समस्त जनों से निवेदन किया गया है कि पर्व के दौरान निश्चित समय का पालन करें और सभी आयोजन में परिवार सहित सहभागी बनें। यथासंभव व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु संयम एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखने का भी आग्रह किया गया है।



