.
इंदौर

बहुचर्चित ‘झण्डा ऊँचा रहे हमारा अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ

पच्चीसवें वर्ष की ओर अग्रसरः

.

पच्चीसवें वर्ष की ओर अग्रसरः

बहुचर्चित ‘झण्डा ऊँचा रहे हमारा अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ

इंदौर। गणतंत्र दिवस उत्सव में रचनात्मक आयोजनों की लड़ी पिरोता शहर का बहुचर्चित ‘झण्डा ऊँचा रहे हमारा अभियान’ 15 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. अभियान की सारथी संस्था सेवा-सुरभि, जिला प्रशासन, इन्दौर पुलिस, इन्दौर नगर पालिक निगम और इन्दौर विकास प्राधिकरण के साथ यह रचनात्मक अनुष्ठान सन 2002 से आयोजित कर रही है. रीगल तिराहे पर स्थापित इण्डिया गेट की प्रतिकृति इस अभियान का शुभंकर है जो पूरे शहर को गणतंत्र उत्सव के बोध से परिचित करवाता आ रहा है. इस यह अभियान 30 जनवरी तक चलेगा जिसमें दस से अधिक मुख्य कार्यक्रम होंगे. अभियान के दौरान शहर के हज़ारों स्कूली बच्चे और सामाजिक संस्थाएँ प्रतिदिन सुबह 10 बजे के पूर्व इण्डिया गेट पर देशभक्ति गीत गाते हुए अनाम शहीदों का वंदन करेंगी.

सांसद शंकर लालवानी और सेवा-सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, सचिव कुमार सिध्दार्थ ने दी. आपने बताया कि झण्डा ऊँचा रहे हमारा जन-सहभाग का एक अनूठा उत्सव है जिसमें ज़िला प्रशासन की सभी इकाइयाँ और सेवा-सुरभि एक समन्वित प्रयास के साथ पन्द्रह दिवसीय आयोजन करती रही हैं. कोशिश रही है कि शहर की एकाधिक संस्थाएँ इससे जुड़े और गणतंत्र उत्सव को एक दिन से अधिक कुछ अधिक विस्तृत और रचनाशील बना सकें. देशभक्ति, संस्कृति, नागरिक बोध, यातायात और पर्यावरण को केन्द्र रखकर कुल 10 विशिष्ट कार्यक्रम झण्डा ऊँचा रहे हमारा अभियान में शामिल किए गए हैं.

अभियान के विभिन्न आयोजनों के लिए एक समन्वय समिति गठित की गई है जिसमें अरविद जायसवाल, मोहित सेठ, निकेतन सेठी, अनिल गोयल, नेमिचंद जैन, मनीष ठक्कर, अरविंद तिवारी, अतुल सेठ, प्रवीण खारीवाल, कमल कलवानी, चांदमल जैन शामिल हैं.

झण्डा ऊँचा रहे हमारा अभियान: 2026: कुल दस प्रमुख आयोजन

15 जनवरी को दोपहर 3 बास्केटबाल कॉम्पलेक्स में सेवा-सुरभि, जिला प्रशासन, इन्दौर मैनेजमेंट एसोसिशन और श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यान में सेलिब्रिटी लेखक और स्तंभकार चेतन भगत्त प्रमुख वक्ता होंगे. एक नागरिक के रूप में ‘मैं क्या कर सकता हूँ’ शीर्षक को भारत की आनेवाली पीढ़ी को ध्यान में रखकर सुनिश्चित किया गया है. शुभारंभबेला में प्रसिध्द गायक पं. गौतम काळे के संगीत गुरुकुल के विद्यार्थी वंदेमातरम की समवेत प्रस्तुति देंगे. शहर के कोई 20 मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग इस्टीट्यूट के विद्यार्थी व्याख्यान में शिरकत करेंगे.

16 जनवरी को एसजीएसआईटीएस के एनसीसी और एनएसएस केडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा. शुरुआत प्रातः 8.30 बजे एस.जी. एस. आई. टी. एस. प्रांगण से होगी. इण्डिया गेट आकर केडेट्स आदरांजलि देंगे. इस पहल में जैन इंजीनियर सोसायटी में सहयोग किया है.

17 जनवरी को अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा सैकड़ों स्कूली बच्चों के रैली प्रातः 8.30 बजे गाँधी हॉल से प्रारंभ होकर इण्डिया गेट पहुँचेगी. इसी संध्या 6.45 बजे पुणे के कलाकारों से सजी संगीत संध्या ‘भारत हमको जान से प्यारा है’ का आयोजन रवीन्द्र नाट्य गृह में होगा. रंग-ए-महफ़िल, वनबंधु परिषद (इन्दौर अध्याय) के साझा तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम आमंत्रितों के लिए है.

19 जनवरी को प्रातः 10 बजे एक परिचर्चा का आयोजन रेसीडेंसी एरिया में स्थित सन्मति हा. से. स्कूल के सहभाग से होगा जिसमें पर्यावरण के जानकार डॉ. ओ.पी. जोशी, डॉ. किशोर पँवार ‘पर्यावरण में पेड़ और तितलियाँ का संबंध’ विषय पर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे.

20 जनवरी प्रातः 9 बजे श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के सहभाग से अंतर विद्यालयीन समूह देशभक्ति संगीत प्रतियोगिता जाल ऑडिटोरियम पर होगा. इसमें शहर के प्रमुख 15 स्कूलों के कलाकार शिरकत करेंगे.

21 जनवरी को शाम 7.30 बजे स्टेट प्रेस क्लब और अभिनव कला समाज द्वारा अंधविश्वास पर प्रहार करते नाटक बाल भगवान का मंचन होगा. नटराज थियेटर ग्रुप एण्ड फ़िल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत इस नाटक के लेखक हैं स्वदेश दीपक और निर्देशक अर्जुन नायक. स्थान होगा अभिनव कला समाज, गाँधी हॉल.

24 जनवरी को संध्या 4 बजे शहर का यातायातः परिदृश्य और समाधान विषय पर इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर, बैंगलुरु के निदेशक एवं पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन एक्सपर्ट आशीष वर्मा अपनी बात रखेंगे. इन्दौर प्रेस क्लब के सहभाग से आयोजित यह कार्यक्रम प्रेस क्लब सभागार में होगा.

25 जनवरी संध्या 6 बजे शहीद सैनिक संजय मीणा के परिजनों का सम्मान प्रीतमलाल दुआ सभागार में होगा. एक कार्यक्रम हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में प्रसिध्द गायिका स्मिता मोकाशी के शिष्य राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति देंगे. इसी दिन संध्या 7.30 बजे से इण्डिया गेट (रीगल चौराहा) पर शहर के नागरिकों द्वारा अनाम शहीदों के नाम श्रध्दा की एक मोमबत्ती लगाने के लिए आह्वान किया गया है. रीगल चौराहे पर बी. एस. एफ़ बैण्ड को प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया है.

30 जनवरी को सुबह 10 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के निर्वाण दिवस पर ‘मोहन से महात्मा’ शीर्षक से दास्तानगोई होगी. प्रस्तुति देंगी भारती दीक्षित. कार्यक्रम का स्थान होगा प्रीतमलाल दुआ सभागार.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!