इंदौर

सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय में अंगदान जागरूकता दिवस मनाया

देश में तक़रीबन 5 लाख से भी ज्यादा मरीज आज भी अंगो के इंतजार में है

१५ वे अंगदान जागरूकता दिवस के अवसर पर सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय में अंगदान जागरूकता दिवस मनाया गया l अंगदान जागरूकता का कार्यक्रम भारत सरकार के notto – sotto संस्था के माध्यम से चलाया जाता है।

इंदौर। प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश लेखरा न्यूरोलॉजी विभाग द्वारा बताया गया की आज भी कई मरीज अंगो के कमी के कारन मृत्युग्रस्त होते है , देश में तक़रीबन 5 लाख से भी ज्यादा मरीज आज भी अंगो के इंतजार में है l

कार्यक्रम में सुपर स्पेशिलिटी के प्रभारी संचालक डॉ अशोक यादव बताया की जो भी ऐसे मरीज है जो अचल कोमा में है और जिनकी अपनी साँस नहीं चल रही है और उनके डॉक्टर द्वारा ब्रेन निष्क्रिय बताया जाता है तो उनके परिजनों की सहमति उपरांत ब्रेन स्टेम डेथ डिक्लेअर किया जा सकता है और तत्पश्चात अंग दान किया जा सकता है l

कार्यक्रम मे गोवेर्मेंट नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं नाट्य की माध्यम से अंगदान जागरूकता प्रस्तुत किया गया ऐवम सीनियर नर्सिंग ऑफिसर जयश्री चौहान एवं मैट्रन निर्मला पाटिल द्वारा कविता के माध्यम से अपने विचार रखे गए ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरविन्द घनघोरिया अधिष्ठाता & कार्यपालन अधिकारी एम जी एम मेडिकल कॉलेज एवं सम्बंधित चिकित्सालय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया की सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय में पिछले 2 वर्षो में 2 जीवित किडनी प्रत्यारोपण , 1 बॉडी डोनेशन एवं 10 नेत्र दान सम्पन हुए है। उक्त कार्यक्रम में जीवित किडनी प्रत्यारोपण के अंगदाता को सम्मानित भी किया गया । उन्होंने कहा की एम जी एम सुपर स्पेशिलिटी में महीने में 2 किडनी प्रत्यारोपण किया जायेगा।

कार्यक्रम में सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ सुमित शुक्ला , डॉ सुमित प्रताप सिंह उपअधीक्षक, डा मनिष पुरोहीत अंगूरी सिंह प्रिंसिपल गोवेर्मेंट नर्सिंग कॉलेज उपस्थित थे, मिडीया प्रभारी डा मनीष गोयल ऐवम कार्यक्रम के संयोजक डॉ पद्मिनी सरकानूनगो नेफ्रोलॉजिस्ट एवं ऐश्वर्या गोयल ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर थे।

Show More

Related Articles

Back to top button