इंदौर

सावन के तीसरे सोमवार को श्री सराफेश्वर् महादेव की निकली शाही सवारी

श्री सराफेश्वर् महादेव महादेव ने जाने व्यपारीयों हालचाल

सावन के तीसरे सोमवार को श्री सराफेश्वर् महादेव की निकली शाही सवारी 

श्री सराफेश्वर् महादेव महादेव ने जाने व्यपारीयों हालचाल

इंदौर । सावन के तीसरे सोमवार को श्री सराफेश्वर् महादेव की निकली शाही सवारी । इंदौर सोना-चांदी जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकम सोनी, अविनाश शास्त्री, अजय लाहोटी, हरिओम शर्मा ने बताया की सराफा स्थित सराफेश्वर महादेव की शाही सवारी सावन के तीसरे सोमवार को भव्य सवारी निकलती है।

व्यापारी और बाहर से आने वाले सैकड़ो प्रतिनिधि एवं व्यापारी शामिल हुए।

एक सुसजित रथ पर श्री सराफेश्वेर महादेव विराजित थे । आरती के बाद महादेव बैंड बाजे के साथ भक्तों दर्शन देने निकले। रास्ते में हार फूलों सवारी का भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह भगवान का पूजन होगा। सवारी का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। व्यपरियों ने फ़रियाली खिचड़ी, चिप्स के पैकेट, केले, सेवफल, आदि का वितरण किए गए। सवारी छोटे सराफे शुरु हुई ओर शक्कर बाजार, सीतलामाता बाजार, साठा बाजार , र्तन बाजार, पिपली बाजार  बड़ा सराफे से होकर पुनः छोटे सराफे महादेव मंदिर पहुंची। अंत में महा आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

महादेव की सवारी में हुकुम सोनी, डॉ. संतोष वाधवानी, अजय लाहोटी, सुशील गुप्ता, ईश्वर जैननि र्मल वर्मा, रामेश्वर सोनी बागली वाले, गोपाल नीमा, मयंक गोयल विनोद बोहरा राजेंद्र गर्ग शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button