
अटलजी के 100वें जन्मोत्सव पर उनके परिजनों ने भी एक जगह जमा होकर उनसे जुड़ी मधुर यादों को किया साझा
भतीजी श्रीमती माला वाजपेयी तिवारी एवं अटल फाउंडेशन की मेजबानी में उनके चित्र पर समर्पित की पुष्पांजलि
इंदौर, । भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर गुरुवार को इंदौर स्थित उनके परिजनों ने, जिनमें भतीजी श्रीमती माला वाजपेयी- नरेन्द्र तिवारी, उनके पुत्र अभिषेक तिवारी एवं अन्य सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित कर उनकी यादों को शिद्दत से ताजा किया। इसी सप्ताह गत 21 दिसम्बर को उप राष्ट्रपति चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन के मुख्य आतिथ्य में डेली कॉलेज परिसर स्थित धीरुभाई अंबानी सभागृह में भी अटल फाउंडेशन की मेजबानी में “शून्य से शतक–एक शताब्दी अटल भारत की” कार्यक्रम के दौरान शहर की अनेक विभूतियों को अटल स्मृति अलंकरण से सम्मानित किया गया था।
डेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, भारतीय क्रिकेट टीम बोर्ड की चयन समिति के सदस्य क्रिकेटर संजय जगदाले एवं वन्य जीवों के संरक्षण में जुटे सागर के पारंग शुक्ला को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह सहित प्रशस्ति पत्र भेंट कर अटल स्मृति अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस दौरान राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल एवं राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व लोकसभा सध्य्क्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी विशेष रूप से मंच पर उपस्थित थे।
पूरे परिवार ने मनाया जन्मोत्सव – गुरुवार को अटलजी के 100वें जन्मोत्सव को उनके परिजनों ने श्रीमती माला वाजपेयी – नरेन्द्र तिवारी, अभिषेक तिवारी, संदीप मिश्रा, कपिल मिश्रा, रूचि मिश्रा, पूर्वा तिवारी, भूपेश दलाल, सत्यम शुक्ला, उमाकांत मिश्रा, प्राची मिश्रा, जयेश व्यास, शिवेश तिवारी सहित उनके परिजनों ने अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की और उनसे जुड़ी यादों को भी साझा किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक जैन टीनू, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा सहित शहर के अनेक भाजपा नेता एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के साथ डेली कॉलेज के समारोह में वाजपेयी-तिवारी परिवार द्वारा लिया गया समूह चित्र भी उनकी स्मृति के रूप में संजोया गया। इस मौके पर अटलजी की भतीजी माला वाजपेयी तिवारी ने अटलजी से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए बताया कि अटलजी सभी भाई बहनों को बहुत चाहते थे और हर त्यौहार सबको साथ लेकर मनाना पसंद करते थे। अटलजी सहित कुल पांच भाई थे जिनमें उनके पिता पं. सदाविहारी वाजपेयी सबसे बड़े थे। मैं उनकी सबसे छोटी बेटी होने के नाते अटलजी की बहुत लाड़ली रही। मेरे लिए वे अपनी जेब में चोकलेट टॉफ़ी लेकर आते थे। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सभी सदस्यों ने अपने ग्वालियर स्थित अन्य परिजनों के साथ उनकी यादों पर बातचीत भी की और चित्रों का आदान-प्रदान भी किया।



