जाहर वीर गोगा देवजी के जन्मोत्सव पर इंदौर की समस्त छड़ियों एवं निशानों का पूजन कर सेवादारों का सम्मान – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
वाल्मिकी समाज ने इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाकर उसका मान बढ़ाया है - कैलाश विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जाहर वीर गोगा देवजी के जन्मोत्सव पर इंदौर की समस्त छड़ियों एवं निशानों का पूजन कर सेवादारों का सम्मान किया
*क्षेत्र 1 स्थित हंसदास मठ पर हुआ कार्यक्रम*
*वाल्मिकी समाज ने इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाकर उसका मान बढ़ाया है – कैलाश विजयवर्गीय*
इंदौर – वाल्मिकी समाज इंदौर की शान है। इंदौर को यदि आठवी बार स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार मिला है तो इसका श्रेय वाल्मिकी समाज के युवाओं और माताओं को जाता है। आपने इंदौर का मान बढ़ाया है। आपने इंदौर का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जाहर वीर गोगा देव जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में इंदौर शहर की समस्त छड़ियों और निशानों का पूजन करते हुए कही।
गोगादेवजी महाराज सामाजिक समरसता और वीरता के प्रतीक थे -कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस साल निशान की सेवा करने वाले ज्यादातर युवा है और वर्तमान में इस बात की आवश्यकता भी है कि युवा हमारे सामाजिक-धार्मिक उत्सवों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करे। इन आयोजनों के माध्यम से इतनी शक्ति प्राप्त करें कि हर तरह के दुर्व्यसनों से दूर रहे। गोगादेव जी महाराज साक्षात रूप से ईश्वर का स्वरूप है। उनके शौर्य और पराक्रम के किस्से जब पढ़ते हैं तो बड़ा गर्व महसूस होता है। महमूद गजनी जब सोमनाथ पर हमला करने आय़ा था तो गोगादेवजी ने उसको सात बार रोकने की कोशिश की थी और आठवी बार वो युद्धभूमि में वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके साथ ही उनके कई बंधु-बांधव भी वीरगति को प्राप्त हुए थे। गोगादेवजी महाराज सामाजिक समरसता और वीरता के प्रतीक थे। गोरक्षा में भी उनकी बड़ी ख्याति थी। गोसेवा उनका परम धर्म था। एक बार जब उनके परिवार में आपस में लड़ाई हो गई तो उनकी गायों को महमूद गजनी के पाले में छोड़ आए थे। गोगादेवजी गए और गजनी के यहां से गोमाताओं को छुड़ा कर लाए थे। मैने अभी सुना की गोगादेव की भक्ति में बड़े सख्त नियमों का पालन किया जाता है। उपासना करने वाले पुरूष सवा महीने तक उपवास कर महिलाओं के हाथ का भोजन ग्रहण नहीं करते हैं। इस तरह सात्विकता का पालन करते हुए गोगादेवजी की भक्ति करते हैं। गोगादेवजी की सेवा से ही भक्तों को विशेष शक्ति मिलती है। इस बार गोगादेव जी के निशानों पर देवी-देवताओं की बड़ी सुंदर आकृतियां दिखाई दे रही है। मुझे गर्व है कि मेरे आग्रह पर आप इतने सारे निशान लेकर यहां पर आए। पिछली बार 40 थे इस बार करीब 70 निशान पूजन के लिए आए हैं। यह बहुत बड़ी बात है। मुझे आज गोगादेव जी के इतने निशान की पूजा करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं आपका कृतज्ञ हूं। इतने निशानों से हंसदास मठ चार धामों का पुण्य वाला स्थान बन गया है।
इंदौर को स्वच्छ करने की पहल कैलाश विजयवर्गीय ने की थी – र्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के महापौर का कार्यभार संभाला था उस वक्त नगर निगम में तनख्वाह देने के भी पैसे नहीं होते थे। उस समय स्वच्छता के लिए कोई व्यवस्थित सिस्टम नहीं था, विकास के लिए कोई योजना नहीं थी। सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय जी ने वाल्मिकी समाज से निवेदन किया कि आप नगर निगम में आए, हो सकता है तनख्वाह देने में लेटलतीफी हो, लेकिन आपकी मदद से हम इंदौर को नंबर वन बनाएंगें और उस समय देखा हुआ सपना आज साकार हो रहा है। वर्तमान में वीर गोगादेव जी के पुरुषार्थ का अंश हर बच्चे में आए यह बहुत जरूरी है और समाज को इसकी बहुत आवश्यकता है। वर्तमान में जरूरत है कि सभी समाज समरसता के साथ एकजूट होकर आगे बढ़े, क्योंकि बटेगें तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं। इसलिए हमको एक जूट होकर रहना है। जात-पात से आगे निकल कर देश और समाज के लिए सोचना है। आज मैं देख रहा हूं गोगादेव जी की छड़ियों में श्रीराम, खाटू श्याम और देवी दुर्गा भी हैं। यह भविष्य के समाज के लिए अच्छा संदेश है।
*वाल्मिकी समाज ने किया भव्य स्वागत *गोगादेव जी की छड़ियों के सामूहिक पूजन के कार्यक्रम का यह दूसरा साल है।इस कार्यक्रम की शुरूआत पिछले साल कैलाश विजयवर्गीय जी ने की थी। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण करके की गई। कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और आकाश विजयवर्गीय ने समस्त निशानों की पूजा की। कार्यक्रम में पहुंचने पर कैलाश विजयवर्गीय जी का भव्य स्वागत हार-फूल, ढोल-ताशों और आतिशबाजी के साथ किया गया। इस अवसर पर पार्षद पराग कौशल, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू नेता, वरिष्ठ भाजपा नेता अक्षयकांति बम, नितिन मालू, टीनू जैन, अमरजीत मौर्य, संदीप पथरोड़, भूपेंद्र कैसरी के अलावा बड़ी संख्या में वाल्मिकी समाज के लोग मौजूद थे।