इंदौर

पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन कर, अर्पित किये श्रद्वा सुमन

कर्तव्य पथ पर शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में 15वी. बटालियन स्थित शहीद स्मारक इंदौर में किया गया श्रद्धांजलि समारोह व परेड का आयोजन

*पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन कर, अर्पित किये श्रद्वा सुमन।*

*कर्तव्य पथ पर शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में 15वी. बटालियन स्थित शहीद स्मारक इंदौर में किया गया श्रद्धांजलि समारोह व परेड का आयोजन*

इंदौर– कर्तव्यपथ पर प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2025 को 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, महेश गार्ड लाईन इन्दौर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि व पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अक्टूबर 1959 को लद्दाख स्थित हॉट स्प्रिंग पहाड़ियों पर चीनी सैनिकों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के 11 वीर जवान शहीद हुए थे । इन अमर शहीदों की स्मृति में ही प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के रूप में पूरे देश में श्रद्धा एवं गौरव के साथ मनाया जाता है एवं सभी पुलिस इकाईयाँ उस वर्ष शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करते हैं।

कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024-25 के दौरान देशभर में कर्तव्य निर्वहन करते हुए शहीद हुए कुल 191 अमर जवानों के नामों का वाचन किया गया । इन शहीदों में मध्यप्रदेश पुलिस के 11 वीर सपूत भी शामिल हैं । शहीदों के नामों के वाचन उपरांत प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, आरएपीटीसी एवं होमगार्ड, इन्दौर के प्लाटून सहित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा परेड कर, शहीदों को सलामी दी गई।

इस दौरान पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर  संतोष कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण, इन्दौर  अनुराग, पुलिस महानिरीक्षक, विसबल (प.क्षे.)  चन्द्रशेखर सोलंकी, अति० पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण, इन्दौर, पुलिस उप महानिरीक्षक, नारकोटिक्स, इन्दौर सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि व्यक्त की ।

पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  संतोष कुमार सिंह ने कहा कि “हमारे शहीद साथियों ने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वाेच्च बलिदान दिया है । उनके अदम्य साहस, निष्ठा और देशप्रेम को हम नमन करते हैं।

IMG 20251021 WA0071 IMG 20251021 WA0073 IMG 20251021 161958

कार्यकम में बडी संख्या में  जनप्रतिनिधीगण, गणमान्य नागरिक एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी उपस्थित होकर कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!