
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
रेसीडेंसी कोठी इंदौर में पुराने साथी से मिलकर गदगद हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव मंत्री सिलावट ने भी की गर्मजोशी से मुलाकात विधायक मेंदोला और बीजेपी पार्षद संध्या यादव भी थी मौजूद पार्षद ने दुप्पटा पहना कर स्वागत किया।