नमामि गंगे अभियान -शहर में 416 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे हैं 195 एमएलडी के एसटीपी प्लांट
महापौर द्वारा कबीर खेड़ी एवं लक्ष्मी बाई प्रतिमा के पास मंडी बोर्ड कार्यालय के पीछे स्थित निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण

नमामि गंगे अभियान -शहर में 416 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे हैं 195 एमएलडी के एसटीपी प्लांट
महापौर द्वारा कबीर खेड़ी एवं लक्ष्मी बाई प्रतिमा के पास मंडी बोर्ड कार्यालय के पीछे स्थित निर्माणाधीन एसटीपी का निरीक्षण
कार्य समय पर हो पूर्ण – हर 15 दिन में करें निर्माण कार्य का रिव्यू- महापौर
इंदौर । जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया की महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत रुपए 416 करोड़ की लागत से इंदौर के तीन स्थानों जिनमें 35 एमएलडी किला मैदान के पास (मंडी सचिव कार्यालय के पास), 120 एमएलडी कबीर खेड़ी एवं 40 एमएलडी कनाडिया में निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कबिट खेड़ी स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में एसटीपी निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तार से प्रेजेंटेशन देखा गया।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, कार्यपालन यंत्री विवेश जैन, लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री नदीम खान एवं अन्य उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा एसटीपी प्लांट निरीक्षण के दौरान कहा कि यह समस्त एसटीपी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो इसके लिए प्रत्येक 15 दिन में निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही इन प्लांट के निर्माण से किन-किन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा, कितना पानी ट्रीट होकर आएगी, उसका वितरण किस प्रकार किया जाएगा, इस संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारी ने बताया की कबीट खेड़ी प्लांट से सीवरेज वाटर का ट्रीटमेंट के साथ ही यहां पर बायोगैस निर्माण करते हुए, विक्रय भी किया जाएगा तथा – बिजली का उत्पादन भी होगा।35 एमएलडी एसटीपी, मंडी बोर्ड कार्यालय के पीछे (लक्ष्मी बाई प्रतिमा के पास) स्थित 35 एमएलडी का एक एसटीपी, एमपीएस – 79 एमएलडी (पीक फ्लो),1 किमी लंबी नई 1200 मिमी व्यास की पाइप बिछाकर मौजूदा 1600 मिमी लाइन को प्रस्तावित एमपीएस से जोड़ा जाएगा।200 मीटर लंबी राइजिंग मेन लाइन,एसटीपी के आउटलेट से प्रस्तावित ग्राउंड सर्विस जलाशयों तक पाइप जोड़ना ।