
खरगोन से दिनेश गीते, सत्याग्रह लाइव, सोमवार 08.01.2024
खरगोन:- जिले के सेंगाव ब्लाक के आछलवाड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय छात्रा अनीता पिता गुलसिंग एक टमाटर के खेत में मृत अवस्था में मिलने से क्षैत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतिका के परिजनों ने बताया कि अनिता खरगोन कालेज जाने के लिए बताकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की। बकरी चराने वाले लोगों ने एक टमाटर के खेत में अनिता का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा होने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। ऊन थाने की सेंगाव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय खरगोन भिजवाया है तथा मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
