
श्री अग्रसेन क्लब का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ
इंदौर ।श्री अग्रसेन क्लब का शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमेश सपना मंगल सचिव राकेश प्रीति अग्रवाल व पूरी नवीन टीम को कैलाश मित्तल (बैतूल अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष),प्रवेश अग्रवाल (सौम्या गुर्प), राजेश बंसल (अध्यक्ष अग्रवाल समाज), शैलेष गर्ग (समाजसेवी), जगदीश गोयल (बाबा श्री) शपथ अधिकारी मैं उपस्थित हुए।
अतिथि के रूप में समाजसेवी अरविंद बागड़ी, महेश मित्तल, गणेश गोयल, राजेंद्र गर्ग (समर्पण), मुकेश बृजवासी, सुभाष अग्रवाल(फार्मा), मोहनलाल अग्रवाल, रामदास गोयल, हेमंत गर्ग संरक्षक नवीन चंद्रकांत गर्ग, प्रयोग गर्ग, ऊषा बंसल, विनोद मीना अग्रवाल, अग्रवाल समाज की विशिष्ट संस्थाओं के पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
अतिथियों का स्वागत है सुरभि राजेश अग्रवाल, प्रकाश अंजली बंसल, विशाल मीनू अग्रवाल, संदीप अलका अग्रवाल, विनोद सीमा अग्रवाल, राकेश रश्मि अग्रवाल, आशीष वंदना मित्तल, राम कविता अग्रवाल ने किया आभार गजेंद्र रिंकू अग्रवाल, और मीना नारायण गोयल ने माना संचालन प्राची संजय गर्ग ने किया।
श्री अग्रसेन क्लब की संस्थापक राधा देवी मित्तल समन्वयक पुष्पा एरन मार्गदर्शक कमल किशोर गर्ग संरक्षक ऊषा बंसल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम हुआ!