
इंदौर। जिंदल परिवार द्वारा आज केसर बाग रोड़ स्थित माला गॉर्डन में संगीत मय राणी सती दादी का मंगल पाठ का आयोजन श्रीमती ममता गर्ग सुमधुर आवाज में हुआं ।शिव जिंदल ,मोहित जिंदल, अंकित जिंदल, सतीश जिंदल ,यशभूषण, राजेश अग्रवाल, राजकुमार बंसल, कमल एरन, सुंदर कांड के बंटू पारासर,सविता जिंदल, हिना, सुरभि किरण अग्रवाल, सहित धर्मालु उस्थित थे।मंगल पाठ का समापन महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ ।