बड़वानी। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। म.प्र. शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बड़वानी जिले के एक दिवसीय दौरे कार्यक्रम के अंतर्गत सेंधवा के नगरपालिका भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल गंगा संवर्धन अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान, वाटर शेड, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन, श्रमोदय विद्यालय, पोषण शक्ति अभियान, आजीविका मिशन सहित अन्य ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला ने जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत लक्ष्य अनुरूपित किए गए कार्यों जैसे डगवेल रिचार्ज संरचनाएँ, कपिल धारा कूप निर्माण, मेढ़बंधान ,पशु शेड एवं बकरी शेड आदि के संबंध में जानकारी दी। गोई एवं डेब नदियों के उद्गम स्थल पर भी वृक्षारोपण के कार्य की जानकारी दी। साथ ही आगामी दिनों में शुरू हो रहे एक बगिया माँ के नाम परियोजना के संबंध में भी बताया। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह परियोजना महिलाओं के रोजगार उन्मुखीकरण को लेकर प्रदेश सरकार की एक नवीन पहल है। अतः इसमें कार्य ऐसा हो जिनका सकारात्मक एवं जन उपयोगी परिणाम आये।
वाटरशेड के तहत किए जा रहे वृक्षारोपण के कार्यों के संबंध में कैबिनेट मंत्री ने पौधों के पानी के प्रबंधन के संबंध में प्रश्न पूछा । जिस पर संबंधित मार्ग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि मियाबांकी तकनीक के तहत जिले में कुल 9 जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिसके लिए पानी का प्रबन्धन ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से किया जाता है।
बैठक के दौरान बताया गया कि 30 ट्राइबल हीलर को आयुष विभाग के माध्यम से आयुष वाटिका भी लगाई जा रही हैं। श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मकार मण्डल के श्रमिकों को बेहतर सूचनाएं प्राप्त हो सके इसके लिए ऐसा कोई सिस्टम बनाये ताकि उनके बच्चे भी उचित प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार हासिल कर सके। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले के 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को सभी उपकरण शतप्रतिशत वितरित किये जाये जिससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।
बैठक में लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, पानसेमल विधायक श्री श्याम बरडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवन्त सिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय यादव, भाजपा उपाध्यक्ष श्री विकास आर्य, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, नगर पालिका सेंधवा अध्यक्ष श्रीमति बसंतीबाई यादव, जनपद पंचायत सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती लता पटेल, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।