खाटू श्याम महायज्ञ से पितृ पर्वत की फिजां में घुल रही खुशबू – अब तक 7 लाख आहुतियां

इंदौर, । पितृ पर्वत पर चल रहे 25 कुंडीय खाटू श्याम महायज्ञ में शनिवार को जूना अखाड़ा के संतों की जमात के 12 साधु भी पहुंचे। रविवार को इस महायज्ञ की पूर्णाहुति में अंतर्राष्ट्रीय खाटू श्याम अखाड़े की सभापति किन्नर महामंडलेश्वर संतोषी महाराज अभिजीत मुहूर्त में पूर्णाहुति में भाग लेकर भक्तों को बरकती सिक्के बांटेंगी। महायज्ञ में अब तक 7 लाख आहुतियां संपन्न हो चुकी हैं। पिछले दो दिनों में यजमानों एवं विद्वानों सहित 200 भक्तों ने यहां ‘ओम श्री श्याम देवाय नमः’ मूल मंत्र के साथ 25 कुंडों पर सुखे मेवे, सुगंधित द्रव्यों, खीर, चूरमा, 56 भोग, जड़ीबूटी एवं औषधियों से ये आहुतियां समर्पित की हैं। इस कारण पितृ पर्वत की फिजां में चारों ओर अनुपम सुगंध फैल रही है। आज भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी यज्ञ स्थल पहुंचकर यजमानों एवं विद्वानों के साथ यज्ञ देवता की आरती में भाग लिया।
आयोजन समिति के प्रमुख महंत नीलू बाबा ने बताया कि शहर में पहली बार हो रहे खाटू श्याम महायज्ञ में महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज के सानिध्य एवं आचार्य पं. प्रद्युम्न दीक्षित के निर्देशन में 200 यजमानों ने 25 कुंडों पर अब तक 7 लाख आहुतियां समर्पित की हैं। वैदिक जगत के प्रख्यात विद्वान आचार्य पं. उमाशंकर जोशी एवं विद्या वाचस्पति डॉ. वागीश तिवारी ने भी आज यज्ञशाला में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जन कल्याण की भावना से आहुतियां समर्पित की। अतिथियों का स्वागत राजकिशोर शर्मा, धीरेन्द्र जायसवाल, अनिल सोनी, संदीप शर्मा, श्याम सुंदर सोनी, संदीप कारपेंटर, नीतिन बागड़ी आदि ने किया।



