बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; स्कूली बच्चों ने जाना महिला थाने की कार्यप्रणाली को

बड़वानी
अंतराष्ट्रीय महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग बड़वानी द्वारा ममता के सहयोग से महिला थाना बडवानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों का महिला थाना भ्रमण तथा कंट्रोल रूम में जिला पुलिस अधिकारियों से संवाद कार्यक्रम में एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों ने सहभागिता की। पुलिस विभाग की तरफ से उप अधीक्षक महिला सेल महेश सुनैया ने कार्यक्रम का शुभारंभ बाल अधिकार रक्षा हेतु हस्ताक्षर करके किया। साइबर सेल प्रभारी रितेश खत्री ने साइबर सुरक्षा तथा सोशल मिडिया पर बच्चों से चर्चा की । ऑनलाइन खेलो में सतर्कता पर मार्गदर्शन दिया। निर्भया सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर सीमा सोलंकी ने निर्भया पेट्रोलिंग और महिला थाना की कार्य प्रणाली से अवगत कराया। बच्चो और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की स्थिति में किस तरह त्वरित कार्यवाही की जाती है। बच्चों ने भेदभाव, दहेज तथा छेड़छाड़ के मामलों से संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। जिला किशोर सशक्तिकरण समन्वयक शैलेश बैरागी ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिले में किशोर किशोरियों के साथ गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

12

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!