मध्यप्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने पंजाब में जीती जोनल चैंपियन ट्रॉफी
विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

मध्यप्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने पंजाब में जीती जोनल चैंपियन ट्रॉफी
विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
इंदौर। मध्यप्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम ने पंजाब से सेंट्रल मिनी जोनल चैंपियन ट्रॉफी जीतकर इंदौर लौटे तो सर्वधर्म संघ द्वारा ब्लाइंड टीम का सम्मान किया गया। सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बेग ने पहली बार चैंपियन बनने पर एमपी बॉयज़ फुटबॉल टीम को ट्रॉफी व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान से नवाजा । कप्तान फरदीन खान को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ टीम को जीत दिलाने पर उनकी सराहना की। जिसमें उन्होंने 2 महत्वपूर्ण गोल किए। सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंज़ूर बेग ने चैंपियन मध्यप्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल टीम के कैप्टन फरदीन खान, गोलकीपर अशोक सिंह, नंदलाल कनोजिया, राजकुमार पाल, चेतन होतवानी, सुरेन्द्र बनेत,राजा चन्द्रवँशी, गोल गाइड आमिर खान, कोच संदीप मंडल का पुष्पमाला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सर्वधर्म संघ से जुड़े सूफी माहिर शाह बाबा रोहित जोशी एजाज कुरैशी अकबर क़ाज़ी आदि ने खिलाड़ियों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन ताहिर कमाल सिद्दीकी ने किया।