बड़ी मात्रा में मिलावटी घी जप्त, फैक्ट्री आगामी आदेश तक की गई बंद
इंदौर में मिलावटखोरों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

*इंदौर में मिलावटखोरों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई*
*बड़ी मात्रा में मिलावटी घी जप्त, फैक्ट्री आगामी आदेश तक की गई बंद*
इंदौर, । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हाल ही में इंदौर में फूड एंड ड्रग लैब के उद्घाटन अवसर पर मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उन्हीं निर्देशों के अनुपालन में आज कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन, खाद्य औषधि प्रशासन विभाग एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में मिलावटी घी जप्त किया है। बताया गया कि यह कार्रवाई श्रीराम मिल्क एंड फूड डेरी पालदा में की गई। निरीक्षण के दौरान मिलावट पाये जाने पर लगभग 3400 लीटर मिलावटी घी जप्त किया गया।
खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि मिलावटी घी के नमूनों का प्रारंभिक परीक्षण इंदौर में हाल ही में उद्घाटित फूड एंड ड्रग लैब के माध्यम से कराया गया, जिसमें गुणवत्ता में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इंदौर में लैब स्थापित होने से इसका फायदा तुरंत ही प्राप्त हुआ, जिससे जांच प्रक्रिया त्वरित रूप से पूरी की जा सकी। कार्रवाई के दौरान घी निर्माता का कारखाना बंद कराया गया। कलेक्टर वर्मा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा श्रीराम मिल्क एंड फूड डेरी पालदा का निरीक्षण किया गया, उक्त प्रतिष्ठान पर घी पैक किया जा रहा था। उक्त फैक्ट्री पर मदर चॉइस एवं मिल्क क्रीम एवं अन्य ब्रांड के नाम से पैकिंग की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में कुछ सफेद कलर का फैट भी मिला, जिसकी प्राइमरी जांच तालावली चादा स्थित नवीन लैब से करवाने पर मिल्क फेट न होकर अन्य फेट की पुष्टि की गयी। उक्त संस्थान से विभिन्न ब्रांड के एवं संग्रहित लूज घी एवं फैट की विस्तृत जांच हेतु राज्य का परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। उक्त प्रतिष्ठान को अन्य फेट पाए जाने के कारण आगामी आदेश तक बंद किया जा रहा है। उक्त संस्थान से 3400 लीटर घी जप्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख रूपये है।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी के विरुद्ध इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
गठित दल के द्वारा पालदा स्थित श्रीराम मिल्क फ़ूड एंड डेरी इंडस्ट्रीज का औचक निरीक्षण किया गया।परिसर मे खाद्य पदार्थ घी का निर्माण एवं पैकिंग किया जाना पाया गया। परिसर में पाए गए घी की तलावली चंदा स्थित नवीन खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला मे प्रारंभिक जाँच करने पर उक्त घी मे वनस्पति होना पाया गया है, परिसर मे पाए गए विभिन्न ब्रांड-कैवल्य फ्रेश सुपर देशी घी, सब्हो डिलीशियस देसी घी, डेरी पावर घी, SRMI मदर चॉइस cow घी, SRMI मदर चॉइस घी, SRMI मिल्क क्रीम cow घी, SRMI मिल्क क्रीम देशी घी के विभिन्न पैकिंग के एवं लूज़ घी के कुल 10 नमूने जाँच हेतु लिए गए है तथा लगभग 3400 लीटर घी को जब्त किया गया है। गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उक्त प्रतिष्ठान मे खाद्य कारोबार को बंद कराया गया है। लिए गए सभी नमूनों को विस्तृत जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल की ओर भेजा जा रहा है, जिनकी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।



