.
इंदौर

क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप का दो दिवसीय अ.भा. राजत जयंती परिचय का शुभारम्भ

-21 जोड़े के सम्बन्ध तय होने की कगार पर

.

क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप का दो दिवसीय अ.भा. राजत जयंती परिचय का शुभारम्भ

-21 जोड़े के सम्बन्ध तय होने की कगार पर

-मंच से दो से अधिक लोगों ने परिचय दिया।

इंदौर । क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप का अ.भा. राजत जयंती परिचय सम्मेलन समारोह का गाँधी हॉल में 95 वर्षीय वृद्ध महिला श्रीमती कावेरी ढमढेरे ने किया।

उपस्थित प्रत्याशियों के अभिभावकों, एवं समाज के लोगों से कहा की युवाओं को व्यवस्नों से बचाना होगा। व्यवसन यह सामाजिक बुराई हैं । व्यवसन के उपयोग से परिवार के टूटने की संभावना बढ़ जाती हैं,और दांपत्य जीवन में तलाक जाते है ।

आज के युग परिचय सम्मेलन के माध्यम से रिश्तें ढूंढने आसानी हो रही। । क्षत्रिय मराठा सोश्यल को बहुत बधाई।

सोशल ग्रुप के अध्यक्ष गिरिश चव्हाण ने कहा कि रजत जयंती परिचय सम्मेलन में सात सौ अधिक इंट्रियों का मिलन परिचय पुस्तिका में किया गया है। स्पाट पर भी नवीन पंजीयन में दो सौ अधिक अभिभावको ने फार्म भरें। 21 जोड़े के सम्बन्ध तय होने की कगार पर थे। आज मंच से दो से अधिक लोगों ने परिचय दिया।

अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके परिचय सम्मेलन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नमिता गरूढ़, रागिनी पवार विवेक कदम, अजय शुक्ला, रोहित जाधव, सम्भाजी गुंजाल एवं देवकिनंदन तिवारी आदि लोग उपस्थित थे । परिचय विनोद गोयल ने दिया। अंत आभार पूर्णिमा चव्हाण ने किया।

विभिन्न प्रतिभाओ का सम्मान समारोह का आयोजन दोपहर को पांच बजे होगा।

क्षत्रिय मराठा सोश्यल ग्रुप भारत ही नहीं अपितु अंतर्राष्टीय स्तर पर अपना नाम स्थापित किया है । पिछले कई वर्षों से इस निःशुल्क आयोजन को समाज को एकसूत्र में बांधने की जो परंपरा सन 2000 में कल्पना कर साकार की वह आज तक निरंतर जारी है । ग्रुप का लक्ष्य एकमात्र है की समाज को संगठित एवं एकसूत्र में बांधकर रखा जाये इसलिए हमारे द्वारा प्रयास किया जाता है कि यह मिलन समारोह निरंतर जारी रहे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!