.
इंदौर

महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक *शक्ति विश्राम गृह एवं झूलाघर

पुलिस कर्मियो व पुलिस परिवार

.

महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक *शक्ति विश्राम गृह एवं झूलाघर

इंदौर। पुलिस कर्मियो व पुलिस परिवार के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों के अनुक्रम में, इंदौर की महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक *शक्ति विश्राम गृह एवं झूलाघर* का निर्माण पुलिस लाइन इंदौर में किया गया है, ।जिसका शुभारंभ आज डीसीपी हेड क्वार्टर द्वारा किया गया।

IMG 20260121 WA0005

उक्त विश्राम गृह व झूलाघर में महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों को रखकर निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी कर पाएंगी, साथ ही ड्यूटी से ब्रेक आदि के दौरान यहां पर कुछ समय आराम भी कर सकेंगी। पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन में शुरू की गई ये सुविधा, छोटे बच्चों की परवरिश करने वाली महिला पुलिस कर्मियो के लिए निश्चिंत ही बहुत मददगार साबित होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!