इन्फैंट्री डे समारोह – इन्फैंट्री स्कूल, महू
रनवीर 7.0” इन्फैंट्री डे मैराथन के रूप में भी आयोजित किया जाएगा, जो 09 नवम्बर 2025 को इन्फैंट्री स्कूल, महू में

इन्फैंट्री डे समारोह – इन्फैंट्री स्कूल, महू
इंदौर (महू ) । हमारे राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक रूप से एक महत्वपूर्ण दिन है। आज से 78 वर्ष पूर्व, इसी दिन भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन श्रीनगर हवाई पट्टी पर उतरी थी और दृढ़ संकल्प के साथ कश्मीर को पाकिस्तानी कब्जे में जाने से बचाया था। इन्फैंट्री के इस वीरतापूर्ण कार्य की स्मृति में,27 अक्टूबर को “इन्फैंट्री डे” के रूप में मनाया जाता है।
इन्फैंट्री डे समारोह इन्फैंट्री स्कूल, महू में इन्फैंट्री मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल गजेन्द्र जोशी, एवीएसएम, एसएम, कमांडेंट, इन्फैंट्री स्कूल, महू द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ इन्फैंट्री अधिकारी, पूर्व सैनिक (वेटरन) और अन्य रैंक के सैनिकों ने भाग लिया और इन्फैंट्री के शहीद वीरों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी को नमन किया। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम “रनवीर 7.0” इन्फैंट्री डे मैराथन के रूप में भी आयोजित किया जाएगा, जो 09 नवम्बर 2025 को इन्फैंट्री स्कूल, महू में “Saluting Op Sindoor” थीम के अंतर्गत आयोजित होगा।
भारतीय सेना की इन्फैंट्री शाखा विश्व की सबसे बड़ी शाखाओं में से एक है और इसे उचित रूप से “क्वीन ऑफ बैटल” (युद्ध की रानी) कहा जाता है। इन्फैंट्री के सैनिकों ने सदैव भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इन्फैंट्री के जवान प्राकृतिक आपदाओं में मानवीय राहत कार्यों से लेकर संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशनों में भी अपनी जिम्मेदारी निभाते आए हैं, जिससे भारत की छवि एक जिम्मेदार और शांति-प्रिय राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हुई है।



