.
इंदौर

इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो 2026:

• एसएमई सेक्टर को मिलेगा नया बूस्ट, इंदौर में 9 जनवरी से शुरू होगी मेगा इंडस्ट्रियल एक्सपो 2026

.

*इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो 2026: इंदौर में सजेगी मध्य भारत की सबसे बड़ी एसएमई इंडस्ट्रियल एक्सपो*

• इंदौर बनेगा इंडस्ट्रियल पावरहाउस, चार दिन सजेगी मध्य भारत की सबसे बड़ी एसएमई एक्सपो
• इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो 2026: इंदौर में एक मंच पर दिखेगा देश का इंडस्ट्रियल भविष्य
• एसएमई सेक्टर को मिलेगा नया बूस्ट, इंदौर में 9 जनवरी से शुरू होगी मेगा इंडस्ट्रियल एक्सपो 2026

*इंदौर।* देश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार और छोटे–मध्यम उद्योगों (एसएमई) की बढ़ती भागीदारी के बीच मध्य भारत एक बड़े औद्योगिक आयोजन की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी क्रम में जनवरी 2026 में इंदौर में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो 2026 का आयोजन किया जाएगा। यह चार दिवसीय मेगा प्रदर्शनी 9 से 12 जनवरी 2026 तक लाभगंगा एग्ज़ीबिशन सेंटर, बायपास रोड, इंदौर में आयोजित होगी। एक्सपो प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के लिए खुली रहेगी, जिसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

इस मेगा एक्सपो का उद्घाटन 9 जनवरी 2026 को इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। कार्यक्रम में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज (एओआई) मध्य प्रदेश के प्रेसिडेंट श्री योगेश मेहता विशेष अतिथि रहेंगे, जबकि क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल कमिश्नर श्री राजेश दंडोतिया की भी विशेष उपस्थिति रहेगी।

आयोजकों के अनुसार, यह एक्सपो केंद्रीय भारत की सबसे बड़ी एसएमई-आधारित औद्योगिक प्रदर्शनी होगी, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, पंप्स, वाल्व्स, मटीरियल हैंडलिंग, वेयरहाउसिंग और इंट्रा-लॉजिस्टिक्स जैसे प्रमुख सेक्टर्स एक ही मंच पर देखने को मिलेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्योगों को बड़े व्यापारिक अवसरों से जोड़ना और उन्हें राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है।

एक्सपो के तहत पंप्स, वाल्व्स एंड सिस्टम्स एक्सपो 2026 तथा इंदौर वेयरहाउसिंग एंड इंट्रा लॉजिस्टिक्स एक्सपो का भी समानांतर आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष विशेष फोकस सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर रहेगा, ताकि ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस को बढ़ावा मिल सके।

आयोजन को लेकर फ्यूचर इवेंट्स के डायरेक्टर अमेय गोखले ने बताया कि लगभग 25,000 वर्गमीटर में फैली इस प्रदर्शनी में देशभर से 250 से अधिक एग्ज़िबिटर्स हिस्सा लेंगे और 25,000 से ज्यादा विज़िटर्स के आने की संभावना है। एक्सपो में 10,000 से अधिक प्रोडक्ट्स और सर्विसेस प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें नवीनतम मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, मशीन टूल्स, इलेक्ट्रिकल–इलेक्ट्रॉनिक सॉल्यूशंस, पंप्स–वाल्व्स सिस्टम्स, ऑटोमेशन, हाइड्रोलिक्स, पैकेजिंग, प्लास्टिक्स, पाइप्स–फिटिंग्स, टेस्टिंग और मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स शामिल होंगे।

यह आयोजन केवल उत्पाद प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उद्योग जगत के लिए एक प्रभावी नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म भी बनेगा, जहां नए बिज़नेस टाई-अप, डीलरशिप, सप्लाई-चेन विस्तार और तकनीकी सहयोग के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही टेक्निकल कॉन्फ्रेंस और इंटरैक्शन सेशंस का भी आयोजन किया जाएगा।

श्री गोखले के अनुसार, इंदौर तेज़ी से मध्य भारत के औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है। इस एक्सपो का उद्देश्य केवल एक प्रदर्शनी आयोजित करना नहीं, बल्कि एसएमई सेक्टर को ऐसा मंच देना है, जहां वे नई तकनीक, गुणवत्तापूर्ण सप्लायर्स और बड़े खरीदारों से सीधे जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन नए अवसरों, नई सोच और नए व्यापारिक संबंधों की एक सशक्त शुरुआत साबित होगा।

यह एक्सपो फ्यूचर इवेंट्स द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सह-आयोजक के रूप में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश और पंप्स एंड वाल्व्स इंडिया शामिल हैं। विज़िटर्स की सुविधा के लिए क्यूआर कोड आधारित डिजिटल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!