इंदौर के वियान आसुदानी ने यूसीमास अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया द्वितीय स्थान
यूसीमास विश्व कप 2025 में बने द्वितीय उपविजेता; 8 मिनट में 200 प्रश्न हल कर इंदौर और भारत का गौरव बढ़ाया

इंदौर के वियान आसुदानी ने यूसीमास अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हासिल किया द्वितीय स्थान
यूसीमास विश्व कप 2025 में बने द्वितीय उपविजेता; 8 मिनट में 200 प्रश्न हल कर इंदौर और भारत का गौरव बढ़ाया
इंदौर।।इंदौर के प्रतिभाशाली विद्यार्थी और सबसे कम उम्र के लेखक वियान आसुदानी ने यूसीमास द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया , और साथ ही भारत की राष्ट्रीय यूसीमास 2025 में भी द्वितीय उपविजेता बने।
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता त्बिलिसी (जॉर्जिया) स्थित एसईयू जॉर्जियन नेशनल यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुई।
विश्वभर के लगभग 80 देशों से आए 1350 से अधिक विद्यार्थियों के बीच कड़े मुकाबले में प्रतिभागियों को 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल करने थे, जिसे गति और सटीकता की कठिनतम परीक्षा माना जाता है।
वियान अपने विद्यालय के शैक्षणिक वर्ष 2024–2025 के “गणित विजेता” का खिताब भी जीत चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि ने इंदौर, मध्य प्रदेश और पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता आज के युवा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का उज्ज्वल उदाहरण है।



