.
इंदौर

इंदौर के मीडियाकर्मी मिलनसार – मीणा

यहां रहकर अच्छा अनुभव हुआ- मीणा

.

इंदौर के मीडियाकर्मी मिलनसार

यहां रहकर अच्छा अनुभव हुआ- मीणा

इंदौर। इंदौर में काम करके अच्छा अनुभव हुआ। यहां के मीडियाकर्मी बहुत मिलनसार हैं।  इस शहर से काफी कुछ सीखने को मिला। यहां से बहुतसी अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं। यह बात पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रहे खेमराज मीणा ने कही।  मीणा का हाल ही में पश्चिमी रेलवे के अहमदाबाद मंडल में स्थानांतरण हो गया है। उनकी जगह  मुकेश कुमार पांडे ने रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया है।  पांडे इससे पूर्व रतलाम में वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक के पद पर थे।  इंदौर प्रेस क्लब में पधारे दोनों अधिकारियों का स्वागत किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम, पूर्व अध्यक्ष अरविंद तिवारी, महासचिव प्रदीप जोशी ने इस मौके पर अपने उद्बोधन में कहा कि श्री मीणा और इनके पूर्ववर्ती जनसंपर्क अधिकारियों का इंदौर के मीडियाकर्मियों के साथ बेहतर समन्वय और अच्छा व्यवहार रहा है। हम  पांडे से भी यही अपेक्षा करते हैं कि वे ऐसा समन्वय बनाकर रखेंगे। स्वागत समारोह का संचालन कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने किया। आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने माना। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी, प्रमोद दीक्षित, श्याम कामले, विजय भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार शैलेष पाठक, विपिन नीमा, महेश मिश्रा, नितेश पाल, रोहित मिश्रा, राकेश राठौर, प्रकाश तिवारी, डॉ. अर्पण जैन, अनिल पुरोहित आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!