इंदौरमुख्य खबरे

इंदौर: पर्दे पर बिखरेगी ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ की साजिश, राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म

राजा रघुवंशी के परिजनों ने रहस्य और न्याय की खोज को लेकर शुरू की फिल्म निर्माण की मुहिम, नाम रखा – “हनीमून इन शिलॉन्ग”

इंदौर। सत्याग्रह लाइव। इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब नया मोड़ आया है। राजा के परिजन उनकी रहस्यमयी मौत की गुत्थी को फिल्म के ज़रिए सुलझाने निकले हैं। “हनीमून इन शिलॉन्ग” नामक फिल्म से न्याय की लड़ाई को नया मंच देने की तैयारी की जा रही है।

राजा रघुवंशी की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इंदौर के इस चर्चित हत्याकांड में अब तक कई अनसुलझे सवाल बाकी हैं। परिजन इसे महज दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश मानते हैं, जिसे ‘हनीमून’ के नाम पर अंजाम दिया गया। इसी विचार के साथ राजा के परिवार ने उनकी जिंदगी और हत्या की रहस्यमयी परतों को उजागर करने का बीड़ा उठाया है।

‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ – नाम में छिपा संकेत

फिल्म का नाम “हनीमून इन शिलॉन्ग” रखा गया है, जो सीधे इस हत्या की कथित परिस्थितियों की ओर इशारा करता है। परिवार का मानना है कि यही वह यात्रा थी, जो राजा के जीवन की अंतिम और सबसे घातक कड़ी साबित हुई।

निर्माण में जुटी फिल्म टीम

राजा के भाई, विपिन रघुवंशी और फिल्म निर्देशक के बीच स्क्रिप्ट को लेकर अंतिम चर्चाएं पूरी हो चुकी हैं। फिल्म की कहानी में राजा की ज़िंदगी, व्यक्तित्व, विवाह और फिर हनीमून के दौरान हुई संदिग्ध मौत को बेहद प्रामाणिक ढंग से दर्शाया जाएगा। निर्देशक और प्रोडक्शन टीम इंदौर स्थित रघुवंशी निवास पहुंच चुकी है, जहां से राजा से जुड़े दस्तावेज़, तस्वीरें और अनुभव जुटाए जा रहे हैं।

सत्य की तलाश है ये फिल्म

परिवार का कहना है कि यह फिल्म केवल एक बायोपिक नहीं, बल्कि राजा के लिए न्याय की अपील है। अब तक जो बातें दब गईं, वे पर्दे के ज़रिए सामने आएंगी। उन्हें उम्मीद है कि यह पहल देशभर में बहस का विषय बनेगी और न्याय प्रणाली को एक नई दृष्टि प्रदान करेगी।

             निर्माता ने आश्वासन दिया है कि फिल्म में कोई नाटकीय मोड़ नहीं जोड़ा जाएगा। सब कुछ तथ्यों पर आधारित होगा। यही नहीं, परिवार द्वारा दिए गए हर दस्तावेज़ और अनुभव को पक्के प्रमाण के रूप में लिया जा रहा है ताकि सच्चाई से कोई समझौता न हो।

हाइलाइट्स:

  • इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या अब बनेगी फिल्म “हनीमून इन शिलॉन्ग”।

  • परिवार का दावा – यह कोई दुर्घटना नहीं, सुनियोजित साजिश थी।

  • निर्माता, निर्देशक और फिल्म टीम पहुंची इंदौर, परिवार से ली जा रही है जानकारी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button