
*इन्दौर होलसेल फायरवर्क्स एसोसिएशन ने कलेक्टर शिवम वर्मा का किया स्वागत*
इन्दौर । होलसेल फायरवर्क्स एसोसिएशन ने नवनियुक्त कलेक्टर शिवम वर्मा का हार्दिक स्वागत किया। साथ ही आशीष सिंह जी को उज्जैन कमिशनर बनाए जाने पर शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर इन्दौर होलसेल फायरवर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर होतचंदानी, सुरेश गेरा, श्री बालचंद रावलानी एवं डॉ. मनीष बालचंदानी उपस्थित रहे।