इंदौरमुख्य खबरे

इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सीमेंट बल्कर से 811 पेटियां अंग्रेजी शराब पकड़ी

एचआर रिसोर्ट ब्रिज के पास पकड़ा गया संदिग्ध बल्कर, ड्राइवर हिरासत में

इंदौर पुलिस ने शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क उजागर किया है। सीमेंट ले जाने वाले एक बल्कर में 85 लाख रुपए कीमत की 811 पेटियां अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थीं। पुलिस की सतर्कता से यह खेप पकड़ी गई और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया।

इंदौर पुलिस ने एचआर रिसोर्ट ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान सीमेंट बल्कर को रोका। ट्रक नंबर के आधार पर रोका गया यह वाहन बाहर से सामान्य लग रहा था। ड्राइवर से पूछताछ में उसने बताया कि इसमें सीमेंट है, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई पाई गईं।

शराब की कीमत 85 लाख रुपए आंकी गई

पुलिस के अनुसार बल्कर से कुल 811 पेटियां अंग्रेजी शराब की निकलीं। मार्केट मूल्य लगभग 85 लाख रुपए बताया गया है। शराब की बोतलों पर बैच नंबर भी मिटाए गए थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड होने वाली थी।

           एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि कनाडिया टीआई सहर्ष यादव को संदिग्ध ट्रक की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर बल्कर को पकड़ा। ड्राइवर से जब डॉक्यूमेंट मांगे गए तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिले।

ड्राइवर हिरासत में

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर प्रेमाराम, पिता नारायण, निवासी सरणुपुंजी गांव, तहसील बाड़मेर, राजस्थान को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह बल्कर राजस्थान से आकर इंदौर होते हुए गुजरात की ओर जा रहा था।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पकड़ी गई शराब असली है या नकली। पूरे मामले को लेकर संबंधित एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!