इंदौर

इंदौर स्वच्छता में नंबर वन तो अब मतदाता सूची के शुद्धिकरण में भी नंबर वन बने- सुमित मिश्रा 

इंदौर की एकजुटता के उद्देश्य को लेकर "वन इंदौर - रन इंदौर" में शामिल हो - महापौर भार्गव 

इंदौर स्वच्छता में नंबर वन तो अब मतदाता सूची के शुद्धिकरण में भी नंबर वन बने- सुमित मिश्रा 

इंदौर की एकजुटता के उद्देश्य को लेकर “वन इंदौर – रन इंदौर” में शामिल हो – महापौर भार्गव

25 नवंबर को इंदौर पहुंचेगी यात्रा, 26 को निकलेगी भव्य यात्रा

यूनिटी मार्च में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

यूनिटी मार्च एवं एसआईआर को लेकर भाजपा की महत्त्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

इंदौर। आज महापौर सचिवालय पर यूनिटी मार्च एवं एसआईआर को लेकर भाजपा इंदौर नगर के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम सचेतक कमल वाघेला, महामंत्री सुधीर कोल्हे, कैलाश पिपले की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही सरदार 150 यूनिटी मार्च की चार यात्रा निकल रहीं है, उसमें से एक यात्रा 24 नवंबर को नागपुर से प्रारंभ होगी, जो 25 नवंबर को इंदौर पहुंचेगी, 26 नवंबर को यात्रा इंदौर में भ्रमण करने के पश्चात आगे बढ़ेगी, यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। पार्षद यात्रा को भव्य बनाने में जुट जाए।

एसआईआर महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है, यह बूथ और मतदाता सूची का शुद्धिकरण है। इस शुद्धिकरण के यज्ञ में सभी कार्यकर्ता अपनी आहुति देकर भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने में योगदान दे। उन्होंने कहा कि महापौर पुष्यमित्र के नेतृत्व में हमारा इंदौर लगातार आठवीं बार स्वच्छता में नंबर वन है, तो कार्यकर्ता अब मतदाता सूची के शुद्धिकरण में भी नंबर वन बनाने का कार्य करे और अपने अपने बूथ और वार्ड की मतदाता सूची का परीक्षण कर लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने में जुट जाए ।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरणा लेकर इंदौर में नगर निगम द्वारा स्वच्छ इंदौर को स्वस्थ इंदौर बनाने की दृष्टि से योगमित्र अभियान और संजीवनी क्लिनिक जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन नशे के ख़िलाफ़ इंदौर की एकजुटता के उद्देश्य से वन इंदौर रन इंदौर का आयोजन 23 नवंबर को सुबह 6 बजे दशहरा मैदान से किया जा रहा है, सभी पार्षद, मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों के युवा, रहवासी संघों और सामाजिक, व्यापारिक, खेल संस्थाओं से इंदौर की एकता की इस मुहिम में शामिल होने का आग्रह करें।

बैठक में एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ला, राजेंद्र राठौर, मनीष शर्मा मामा, प्रिया डांगी, राजेश उदावत्त, अभिषेक बबलू शर्मा, नगर उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह बक्शी, राकेश शर्मा, वासुदेव पाटीदार, भूपेंद्र केसरी, गौतम शर्मा, दीपेन्द्र सिंह सोलंकी, दीप्ति हाडा, कंचन गिदवानी, नगर मंत्री नेहा शर्मा, मंजू ठाकुर, इंदु श्रीवास्तव, गुलशन यादव, नारायण पालीवाल, स्वाति कशीद, सचिन बंसल, विशाल यादव, वरुण पाल, हेमराज वाडिया, आकाश गर्ग रानू , नितिन शर्मा, रितेश शर्मा, दीपांश खण्डेलवाल, राजा कोठारी, दीपेश पचोरी सहित पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!