इंदौर

इंदौर जी.पी.ओ. द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में पिक्चर पोस्टकार्ड का विमोचन

इंदौर जी.पी.ओ

इंदौर जी.पी.ओ. द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में पिक्चर पोस्टकार्ड का विमोचन

इंदौर । फिलेटेली ब्यूरो इंदौर जी.पी.ओ. में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत फिलेटेलिक दिवस के अवसर पर एक पिक्चर पोस्टकार्ड का विमोचन मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र द्वारा किया गया । साथ ही सभी फिलेटेलिस्टों के साथ एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।

श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने अपने उदबोधन में बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर विशेष घटनाओं. स्मारकों एवं विशेष अवसर पर पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किये जाते है उसी कड़ी में इस वर्ष यह आठंवा पिक्चर पोस्ट कार्ड आज “वरिष्ठ नागरिक बचत योजना” पर जारी किया गया |

श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने बताया कि डाक विभाग द्वारा वृद्धजनों की वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बचत योजनाओं को लागू किया गया है जिसमें निवेश करके वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन के अति महत्वपूर्ण पड़ाव पर स्वयं को वित्तीय तौर पर सुरक्षित रख सकते है |

कार्यक्रम में उपस्थित  मोहन अग्रवाल, समाजसेवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे वर्षों से नियमित रूप से पत्र लेखन करते आ रहे हैं, और चिट्ठियों में लिखे गए सन्देश लंबे समय तक स्मृतियों में जीवित रहते हैं, जबकि व्हाट्सएप जैसे आधुनिक संचार माध्यमों से भेजे गए संदेश केवल क्षणिक होते हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के समस्त अधिकारीगण, इंदौर जी.पी.ओ. के कर्मचारी तथा शहर के सभी वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट उपस्थित थे । संगोष्ठी में उपस्थित सभी फिलेटेलिस्ट द्वारा फिलेटेली ब्यूरो इंदौर जी पी ओ द्वारा दी जा रही सेवाओं से संतोष जाहिर किया गया |

 

 

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!