
*इंदौर अभ्यास मंडल युवा उड़ान कार्यशाला 13 जनवरी 2026 को*
इंदौर। *यह कार्यशाला युवाओ द्वारा युवा वर्ग के लिए है*। कार्यशाला में विभिन्न कॉलेज विद्यार्थी भाग लेंगे यह कार्यशाला 7 सत्र में अभिनव कला समाज गांधी हॉल में होगी इस कार्यशाला के माध्यमसे युवा वर्ग को शहर से परिचित करवाया जाएगा, सामाजिक कार्य से जोड़कर उनके व्यकित्व विकास हेतु प्रेरित किया जावेगा *कार्यशाला में 1)शहर विकास, आधुनिकता और जिम्मेदार नागरिक/युवा, 2)तेज रफ्तार जीवन, लाइफ स्टाइल और अकेला पड़ता युवा, 3)उद्यमिता और नवाचार में युवा शक्ति, जैसे विषय पर विशेषज्ञ जानकारी देंगे* खुला मंच भी होगा कार्यशाला में भाग लेने वाले विधार्थीओ को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे
*आज इस कार्यशाला के पोस्टर का विमोचन किया गया*



