.
इंदौर

हिंदुस्तान झलक रहा था इस महोत्सव का, समागम

लोक संस्कृति मंच द्वारा शिल्प मेला रहेगा 31 दिसंबर तक

.

लोक नृत्य में दिखा हिंदुस्तान

 लोक संस्कृति मंच द्वारा शिल्प मेला रहेगा 31 दिसंबर तक

InShot 20251227 201155738 1

इंदौर । लोक संस्कृति मंच और दक्षिणी मध्यवर्ती सांस्कृतिक केंद्र नागपुर भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में लाल बाग पर आज उत्तर पूर्वी राज्यों सांस्कृतिक एवं पारंपरिक मूल्यों की ऐसी छटा पेश की , आने वाला देखने वाला हर दर्शक मंत्र मुग्ध होकर कलाकारों की परफॉर्मेंस को निहार रहा था। खूबसूरत परिधान जो प्रकृति से पूरी तरह से तारतम्य में मिलते हुए दिख रहे थे वहीं उनकी भावभंगीमाए में, वेशभूषा ,भाषा ,गीत ,गायन अलग होते हुए भी सभी में हिंदुस्तान झलक रहा था इस महोत्सव का, समागम का आज अंतिम दिवस था लेकिन शिल्प मेला लगातार 31 दिसंबर तक लालबाग पर चलेगा जिसमें लोक शिल्प एवं उत्तर पूर्वी राज्यों से आए कलाकारों के शिल्प यहां देखने को एवं विक्रय करने को रहेंगे।

दक्षिणी मध्यवर्ती क्षेत्र नागपुर की निदेशक आस्था कार्लेकर एवं लोक संस्कृति मंच के संयोजक सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आज सिक्स्थ स्ट्रिंग बैंड द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें देश के प्रसिद्ध गायक मिस्टर कुमार धीरज ने अपनी प्रस्तुति दी वहीं आठ राज्यों के कलाकारों के समूहों ने आठ राज्य को प्रतिनिधित्व करते हुए अपने राज्य की संस्कृति को मंच पर नृत्य के माध्यम से बिखेरा। खूबसूरत कोरियोग्राफी द्वारा अष्ट लक्ष्मी रंगोली के माध्यम से उत्तर पूर्वी राज्यों के प्रमुख लोक नृत्य को प्रस्तुतीकरण खास रहा जिसमें चेराई जोगरी जूजू जफा जान्टा, वांग्ला सत्रिय तापू बसंत रास, लाई हराओबा, हार्वेस्ट डांस, सवालकाई लैंप डांस ने चकित कर दिया। वसंत रास में बांसुरी बजाकर गोपियों को मोहित करने वाला दृश्य बहुत ही खास बन पड़ा था वही बिहू ने प्रकृति सौंदर्य को दर्शाते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया नागालैंड के कलाकारों ने पिरामिड बनाकर सर पर बोतल रखकर हाथ में चकरी चला कर नृत्य करना लोगों को पसंद आया।

IMG 20251227 WA0076

लोक संस्कृति मंच के सचिव दीपक लवांगडे बताया कि शिल्प मेला प्रतिदिन दोपहर 4:00 बजे से शुरू होकर रात्रि तक रहेगा एवं विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। शिल्प मेला 31 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!