
फिजियोथेरेपी कार्यशाला का उद्घाटन
इंदौर। पूर्व अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने किया फिजियोथेरेपी कार्यशाला का उद्घाटन।डॉ. मनीष बालचंदानी (एम.के. फिजियोथेरेपी) द्वारा होटल विनवे, इंदौर में कपिंग थैरेपी, हिजामा एवं आई.ए.एस.टी.एम. (इंस्ट्रूमेंट असिस्टेड सॉफ्ट टिशू मोबिलाइजेशन) पर दो दिवसीय फिजियोथेरेपी कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि रजनिश श्रीवास्तव (पूर्व अपर कलेक्टर एवं उप आयुक्त, इंदौर संभाग) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विनय यादव एवं हैप्पी गुप्ता भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का संचालन डॉ. मयंक पुष्कर (पीटी) ने किया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट एवं ड्राई नीडलिंग, कपिंग, हिजामा, टेपिंग, मैनुअल थैरेपी, ऑस्टियोपैथी एवं आई.ए.एस.टी.एम. के प्रशिक्षक हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को वैज्ञानिक जानकारी के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया।कार्यशाला में रायपुर, विदिशा, भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर से आए 50 से अधिक फिजियोथेरेपी विद्यार्थी एवं पेशेवरों ने भाग लिया, जिससे यह कार्यशाला एक इंटरैक्टिव और विविधतापूर्ण सीखने का मंच बनी।
समापन सत्र में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा अतिथियों को आभार एवं सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यशाला को अत्यधिक सराहना मिली और डॉ. बालचंदानी ने भविष्य में भी ऐसे एविडेंस-बेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने की घोषणा की।