इंदौर

इंदौर जीपीओं में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए नवीन लिफ्ट का शुभारंभ

जीपीओं

इंदौर जीपीओं में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए नवीन लिफ्ट का शुभारंभ

इंदौर। राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों की वर्षो पुरानी मांग की पूर्ति करते हुए आज इंदौर जीपीओं में नवीनतम लिफ्ट का उद्घाटन श्री विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, म.प्र. परिमंडल, भोपाल के द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र व अन्य अधिकारीगण भी उपस्थिति थे ।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि काफी लंबे समय से इंदौर जीपीओं व क्षेत्रीय कार्यालय में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों द्वारा जीपीओ भवन में लिफ्ट सुविधा की मांग की जा रही थी । आज वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर इस मांग का पूरा होना एक सुखद संयोग है, यह लिफ्ट विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों के लिए सुविधा का कार्य करेगी ।
इसके पूर्व श्री माथुर द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेन्टस् बैंक शाखा में *प्रीमियम आरोग्य बचत खाता* की भी षुरूआत की जिसमें ग्राहकों को मात्र रूपये 176/- प्रतिवर्ष में असीमित टेली परामर्श व वीडियो परामर्श से डाॅक्टर परामर्श की सुविधा प्राप्त होगी साथ ही ऑनलाइन बुकिंग पर डायग्नास्टिक सुविधाओं में 40 प्रतिशत व फार्मेसी सुविधा में 15 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त होगी । वर्तमान समय में जहां व्यवसायिक एवं निजी बैंक अत्यधिक न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त पर सुविधाएं प्रदान कर रहे है, वही आईपीपीबी मात्र 176/- में उक्त सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!