इंदौर

ICAR-आदर्श ग्राम मेमडी में विकसित कृषि संकल्प अभियान: सोयाबीन उत्पादन तकनीक से जुड़े 17451 किसानों को लाभ

इंदौर जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान से 190 गांव के 17451 किसानों के साथ संवाद

ICAR आदर्श ग्राम मेमदी में 110 प्रदर्शनों की प्रति हेक्टेयर सोयाबीन उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से अधिक

इंदौर। ​देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को प्रधान मंत्री मोदी  के सपने को साकार करने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि मंत्री  चौहान सिंह चौहान  के नेतृत्व में पूरे देश में चलाए गए “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का आज समापन हुआ| इस पखवाड़े के दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, विज्ञान केंद्र एवं स्थानीय कृषि विभाग के विभिन्न विभागों के सहयोग से संयुक्त रूप से इंदौर जिले के 190 गाँवों में कृषि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र इंदौर के अध्यक्ष डॉ.आर. एस. टेलर द्वारा राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिको की कई टीमों का गठन किया गया, जो इंदौर के साथ-साथ नजदीकी जिले जैसे – धार, उज्ज़ैन, देवास, रतलाम, बड़वानी, खरगोन में वहा के कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग के अधिकारियो के साथ गाँव-गाँव जाकर जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन से कुल 17451 कृषकों को विभिन्न फसलों की जानकारी दी एवं उनसे संवाद किया |

​विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत “ICAR आदर्श ग्राम मेमदी ” में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें संस्थान के निदेशक डॉ. के. एच. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बी. यू. दुपारे, कृषि विज्ञान केंद्र, इंदौर के अध्यक्ष डॉ.आर.एस.एस. टेलर एवं इंदौर जिले के कृषि उप-संचालक श्री सी.एल. केवड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे| साथ ही जन प्रतिनिधि के रूप में दिनेश चौहान (सदस्य जिला पंचायत इंदौर एवं अध्यक्ष जिला कृषि स्थायी समिति),  रुपेश वाघमोरे (मंडल अध्यक्ष) एवं श्रीमती ललिता बलराम केलवा (उपसरपंच ग्राम पंचायत मेमदी) ने विकसित कृषि संकल्प अभियान-कृषक संवाद कार्यक्रम में भाग लिया|

​ग्राम पंचायत मेमदी में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल लगभग 400 किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. बी.यू. दुपारे ने कीट एवं रोग प्रबंधन हेतु अनुशंसित FIR नामक बीजोपचार पद्धति, विपरीत मौसम के लिए सक्षक नमी संरक्षण पद्धतियाँ बी. बी.एफ (ब्रॉड बेड फेरो) तथा कम लागत या बिना लागत वाली पद्धतियों से कीट-रोग नियंत्रण की सलाह दी। तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र, कस्तूरबा ग्राम इंदौर के अध्यक्ष डॉ.आर.एस.एस. टेलर ने सोयाबीन फ़सल में संतुलित पोषण प्रबंधन अपनाने एवं केवल अनुसंशित रसायनों का उपयोग करने की सलाह दी| उन्होंने यह भी बताया कि कस्तूरबाग्राम कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. डी.के. मिश्रा, डॉ. श्रीराम दधीच, डॉ अर्पणा बाजपेयी, डा. अरुण कुमार शुक्ला सहित श्री नितिन पचानिया एवं श्रीमती अर्चना कुमारी विगत 15 दिनों से राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर उपस्थित कृषकों को जानकारी देकर नवीनतम कृषि तकनिकी एवं पद्धतियों बाबत जागरूक किया|

​कार्यक्रम के अध्यक्ष भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर के निदेशक, डॉ. के.एच. सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बणबनाने का सपना देखा हैं, जिसको वास्तविकता में लाने हेतु देश के किसानों को अधिक परिश्रम करना होगा, जिससे देश की सकल घरेलू आय (जीडीपी) प्रति व्यक्ति 2.50 लाख से 15.00 लाख तक बढ़ानी होगी, जो बगैर कृषकों और कृषि आधारित ग्रामीण जनता का सहयोग संभव नहीं है। डॉ. सिंह के अनुसार “ICAR आदर्श ग्राम मामेदी” में वर्ष 2024 के दौरान संस्थान द्वारा 110 अग्रिम पंक्ति का प्रदर्शनों को लगाया गया जिससे संस्थान के वैज्ञानिकों के सतत मार्गदर्शन में विपरीत परिस्थिति में भी देश की औसत सोयाबीन उत्पादकता 11 क्विंटल/हे. की तुलना में 18 क्विंटल/हे. उत्पादन प्राप्त हुआ।

​इस अभियान के दौरान विभिन्न जिलों के कृषि विज्ञान केन्द्रों के साथ राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर वैज्ञानिक डॉ. बी.यू. दुपारे, डॉ. लोकेश कुमार मीना एवं डॉ. राजपाल मीणा (इंदौर), डॉ. राकेश कुमार वर्मा एवं डॉ. एम.पी. शर्मा (बडवानी), डॉ. राघवेंद्र नरगुंद (खरगोन), डॉ. हेमंत माहेश्वरी एवं डॉ. संजीव कुमार (देवास), डॉ. शिवकुमार एवं डॉ. वी. नटराज (उज्जैन) और डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. मिलिंद रत्नपारखे एवं डॉ. वंगाला राजेश (रतलाम) और डॉ. विनीत कुमार (धार) जिले के कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों के सहयोग से विभिन्न गाँवों के कृषकों को सोयाबीन फसल की बोवनी पूर्व उपयोगी जानकारी देकर लाभान्वित किया गया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button