इंदौर

मैरियट इंटरनेशनल की वार्षिक चैरिटी रन ‘रन टू गिव’ की ‘रोड टू गिव 2022’ के रूप में वापसी

इंदौर, ।मैरियट इंटरनेशनल की वार्षिक चैरिटी रन ‘रन टू गिव’ इस वर्ष अपने बदले हुए अवतार में ‘रोड टू गिव’ रूप में शहर में रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें मैराथन और जुम्बा का आयोजन सामाजिक समरसता के सन्देश को देते हुए किया गया। इसका आयोजन मैरियट इंटरनेशनल की शहर में स्थित 3 होटल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था जिसमें मैरियट इंदौर, फेयरफील्ड बाय मैरियट और शेराटन ग्रैंड पैलेस इंदौर शामिल हैं।

तीनों होटल के एसोसिएट, पार्टनर और उनके परिवारों के साथ-साथ आमंत्रित अतिथियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी के तहत हुए इस आयोजन में, एनजीओ राइजिंग स्टार आउटरीच ऑफ़ इंडिया को वित्तीय सहायता प्रदान की गई, जो कि कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों और उनके परिवारों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक विकास के लिए सहायता करने के दिशा में काम करता है।

मैरियट के शेराटन ग्रैंड पैलेस इंदौर में किया गया था, जहां परिसर के अन्दर ही 2.5 किलोमीटर की मैराथन का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही शेराटन ग्रैंड पैलेस के लॉन पर जुम्बा का आयोजन भी किया गया था, जिसमें मौजूदा अतिथियों को जुम्बा करवाया गया और शारीरिक व्यायाम और स्वास्थ्य का महत्व बताया गया।

शेराटन ग्रैंड पैलेस के जनरल मेनेजर श्री रोहित बाजपाई ने बताया कि, “हमारा यह वार्षिक आयोजन ‘रोड टू गिव’ एक कदम है सामाजिक समरसता को आगे बढाने और समाज के वंचित वर्ग को उपर उठाकर उनकी सहायता करने की दिशा में। यह वार्षिक आयोजन मैरियट इंदौर के सभी एसोसिएट्स के लिए एक मौका है साथ आने के लिए और समाज में बदलाव लाने के लिए अपना योगदान देने के लिए। इसके पीछे का विचार है कि हर साल आयोजन को और बड़ा और बेहतर बनाते हुए समाज के सभी वर्गों को इसमें समायोजित करें और इस सन्देश को प्रभावी रूप से सभी तक पहुँचाएं।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!