हवा बंगला झोन सहित विभिन्न क्षेत्रों के सफाई मित्रों को उपहार, किया सम्मानित
.प्र. वैश्य एकता प्रकल्प की ओर से हवा बंगला झोनल कार्यालय पर सम्मान

हवा बंगला झोन सहित विभिन्न क्षेत्रों के सफाई मित्रों को उपहार, किया सम्मानित
इंदौर। लगातार 8वीं बार पूरे देश में स्वच्छता के मामले में अपना परचम फहराने का गौरव मिलने पर म.प्र. वैश्य एकता प्रकल्प की ओर से हवा बंगला झोनल कार्यालय पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आतिथ्य में समस्त सफाई मित्रों एवं नगर निगम के कर्मचारियों तथा अधिकारियों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रमुख गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर झोन क्र. 14 के सभी स्वच्छता प्रहरियों में महिलाओं को साड़ियां एवं सफाई मित्रों को शर्ट और पेंट पीस भेंटकर सम्मानित किया गया तथा खिचड़ी और गुलाब जामून का स्वल्पाहार भी कराया गया। इस अवसर पर झोन अध्यक्ष एवं पार्षद नितिन शानू शर्मा तथा झोनल अधिकारी लोकेश शर्मा भी उपस्थित थे और उनका भी सम्मान किया गया। इसी तरह शहर के अन्य झोनल कार्यालयों पर भी संगठन की ओर से सफाई मित्रों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। महापौर भार्गव ने इस उपलब्धि के लिए शहर के नागरिकों के साथ सफाईकर्मियों को भी श्रेय दिया और कहा कि यह पूरे विश्व में नया कीर्तिमान स्थाप्त हुआ है, जब दुनिया का कोई शहर लगातार आठ बार सफाई के मामले में अव्वल रहते आया है।



