इंदौर

नगर निगम परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्योगपति एवं सांई भक्त हरि अग्रवाल का सम्मान

सांई भक्त हरि अग्रवाल का सम्मान

नगर निगम परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्योगपति एवं सांई भक्त हरि अग्रवाल का सम्मान

इंदौर । स्वतंत्रता के 79वें दिवस पर नगर निगम प्रांगण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शहर के उद्योगपति एवं समाजसेवी हरि अग्रवाल को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगमायुक्त शिवम वर्मा एवं महापौर परिषद के अन्य सदस्यों ने दुपट्टा एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनकी गत 40 वर्षों की सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया। महापौर प्रतिनिधि भारत पारेख एवं भावेश दवे ने बताया कि अग्रवाल अखंड धाम आश्रम प्रबंध समिति के अध्यक्ष, श्रद्धा सुमन सेवा समिति के अध्यक्ष, इस्कान मंदिर की रथयात्रा समिति के प्रभारी तथा केन्द्रीय सांई सेवा समिति क संस्थापक सहित अनेक धार्मिक-सामाजिक एवं औद्योगिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे हैं। उनके सेवाकार्यों के लिए उन्हें वर्ष 2001 में राजीव गांधी शिरोमणि अवार्ड तथा तीन बार गोल्डन बुक में भी विश्व कीर्तिमान के लिए सम्मानित किया जा चुका है। वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस सहित अन्य सम्मान भी उनके खाते में दर्ज रहे हैं । इस अवसर पर समाजसेवी एवं अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य मनीष मामा, निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, नंदकिशोर पहाड़िया एवं अन्य सम्मानित सदस्य भी उपस्थित थे।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button