इंदौरमध्यप्रदेशमुख्य खबरेराजनीति

BJP प्रत्याशी को चप्पल से मारा, वोटिंग से रोकने पर महिलाओं ने कार को घेरा, जवाब में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इंदौर
बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के दौरान कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजू भदौरिया और बीजेपी प्रत्याशी चंदू शिंदे के समर्थक आपस में भिड़ गए। अंतिम समय में विधानसभा क्रमांक-2 में जमकर हंगामा बरपा नौबत ऐसी आ गई कि भाजपा प्रत्याशी शिंदे को वार्ड से भागना पड़ा। महिलाओं और रहवासियों ने उन्हें घेर लिया और उनकी कार पर जमकर चप्पल बरसाई। दोनों पक्ष थाने पहुंच और हंगामा किया तो पुलिस ने सभी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
इस मामले को लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी हीरा नगर थाने पहुंचे। जब दैनिक भास्कर ने इस बारे में चंदू से बात की, तो उन्होंने कहा- अभी विवाद की स्थिति है, बाद में बात करता हूं। कांच बंद गाड़ी में सवार चंदू शिंदे मौका मिलते ही कार को रिवर्स कर वहां से निकल लिए। हालांकि इसके बाद भी विवाद नहीं रुका और पुलिस को लाठी भांजकर मामले को शांत करना पड़ा।
0607 indore
हंगामा देख फोर्स मौके पर पहुंची

हीरानगर थाने पर कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही सैकड़ों समर्थक जमा हो गए। वहीं, चंदू के विरोध में क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मामले को शांत करवाने के लिए लाठियां भांजी। बता दें कि वार्ड- 22 का चुनाव विजयवर्गीय और मेंदोला की प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!