
आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास का हाईटेक परिचय सम्मेलन
देश-विदेश से तीन हजार प्रत्याशी आएँगे, अधिकांश उच्च शिक्षित, रक्तदान करने वाले 30 सेवाभावी बंधुओं का सम्मान भी
इंदौर। आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में रविवार को होने वाले अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा-युवती परिचय सम्मेलन के लिए पहली बार लगभग 400 पृष्ठों की परिचय पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है। सम्मेलन के लिए इस बार आने वाली प्रविष्टियों की संख्या 3 हजार तक पहुँच गई है जबकि स्पॉट पंजीयन के रूप में भी सैकड़ों प्रविष्टियाँ मिलने की उम्मीद है। सम्मेलन में 5 मातृशक्ति सहित 30 युवाओं का सम्मान भी किया जाएगा जो नियमित रूप से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा कर रहे हैं। सम्मेलन में आने वाले प्रत्याशियों एवं पालकों के लिए निशुल्क स्वल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था के साथ ही नाम मात्र शुल्क पर भोजन की व्यवस्था भी की गई है। दिलचस्प यह भी होगा कि भोजनशाला में प्रवेश के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से हाईटेक व्यवस्था रहेगी। पंडाल में बैठे प्रत्याशियों, पालकों और मेहमानों की सुविधा के लिए मंच पर मेगा स्क्रीन भी लगाई जा रही है।
राजीव गाँधी चौराहा स्थित शुभ कारज गार्डन पर होने वाले इस परिचय सम्मेलन का शुभारंभ रविवार, 28 दिसम्बर को सुबह 10 बजे राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, न्यास के संरक्षक एवं विधायक रमेश मेंदोला, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, समाजसेवी हृदयेश दीक्षित, सुमित मिश्रा, पं. योगेन्द्र महंत सहित अनेक विशिष्टजनों के आतिथ्य में होगा। सम्मेलन के लिए पहली बार 3 हजार से अधिक प्रत्याशियों की प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं। इनमें भी 95 प्रतिशत प्रत्याशी उच्च शिक्षित होकर डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एमबीए और स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रत्याशी हैं। मात्र 120 प्रत्याशी ही ऐसे हैं जो दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण हैं लेकिन वे भी अपने-अपने कारोबार में स्थापित हैं। इस तरह पिछले 23 वर्षों के इतिहास में पहली बार इस सम्मेलन के लिए इतनी बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित प्रत्याशी आएँगे। इनमें भी अनेक प्रत्याशी विदेशों में कार्यरत होकर उनके पैकेज भी आठ अंकों में दर्ज हैं। सम्मेलन के समापन अवसर पर आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास से जुड़े करीब 30 ऐसे सेवाभावी कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा, जो नियमित रूप से जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर उनकी जीवन रक्षा में मददगार बनते रहे हैं। इनमें 5 मातृशक्ति भी शामिल है।
न्यास के परिचय सम्मेलन प्रकोष्ठ के संरक्षक पं. दिनेश शर्मा, सुरेश शर्मा “काका”, संयोजक पं. ओमप्रकाश शर्मा, आशीष शर्मा एवं भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, ताकि दूर दराज से आने वाले कोई भी प्रत्याशी या पालक सम्मेलन से वंचित न रह सके। सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों की सहभागिता होगी। समाज बंधुओं और प्रत्याशियों के लिये पूरे समय निशुल्क स्वल्पाहार चाय एवं नाममात्र शुल्क पर पहली बार क्यूआर कोड से भोजनशाला में प्रवेश की व्यवस्था की जा रही है। आरओ का शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध रहेगा। हाईटेक सुविधाओं के साथ कम्प्यूटर पर तत्काल पंजीयन, ज्योतिषी, पूछताछ, अमानती सामान, खोया-पाया, परिचय दर्पण पुस्तिका वितरण सहित विभिन्न कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। इन व्यवस्थाओं के संचालन हेतु अजय व्यास, राज किशोर शर्मा, देवीप्रसाद शर्मा, अंकित जोशी, प्रमोद जोशी, हेमंत शर्मा, महेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, विनय शर्मा, गौरव शर्मा, मनोज शर्मा, प्रद्युम्न दीक्षित, अमित नायक, चिन्मय शुक्ला, सुमन शर्मा, शीतल शर्मा, रूपाली शर्मा सहित 150 कार्यकर्ताओं की टीम को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैl प्रत्याशियों, अभिभावकों और अतिथियों का मार्गदर्शन करने के लिये और तत्काल पंजीयन व मंच पर परिचय के लिये मातृशक्ति की टीम भी गठित की गई है, जिसमें सरस्वती शर्मा, साधना शर्मा, भारती शर्मा, पिंकी शर्मा, गीता व्यास, रश्मि शर्मा, दीपा शर्मा, यामिनी नायक, स्वाति शर्मा को विभिन्न समितियों का प्रभारी बनाया गया है।
अध्यक्ष डॉ. लोकेश जोशी, समन्वयक राजेन्द्र शर्मा और अखिलेश शर्मा ने बताया कि मंच पर चलने वाली प्रक्रिया को मेगा स्क्रीन के माध्यम से सभागृह में उपस्थित प्रत्याशी एवं पालक भी देख सकेंगे। बहुरंगी पुस्तिका “परिचय दर्पण” में सभी प्रत्याशियों के सचित्र विवरण प्रकाशित किए जा रहे हैं, जिनका प्रसारण संबंधित प्रत्याशी के परिचय के समय मेगा स्क्रीन पर भी किया जाएगा।
न्यास अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि, न्यास के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अ.भा. परिचय सम्मेलन का व्यवस्थित आयोजन पिछले 23 वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें देश के लगभग सभी राज्यों के युवक-युवती प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां तो प्राप्त होती ही हैं, अमेरिका एवं यूरोप सहित विभिन्न देशों में कार्यरत भारतीय मूल के प्रत्याशी भी आते हैं। औसतन तीन हजार से अधिक प्रविष्ठियां इस सम्मेलन में आती हैं। इच्छुक पालक, प्रत्याशी एवं समाजबंधु विस्तृत विवरण के लिए www.agbsn.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।



