लंग केयर फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच व प्रशिक्षण शिविर आयोजित
सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं वायु प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छ शहर–स्वस्थ सफाई मित्र: नगर निगम की पहल पर लंग केयर फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जांच व प्रशिक्षण शिविर आयोजित
सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं वायु प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
इंदौर । लग केयर फाउंडेशन एवं डॉक्टर्स फॉर क्लीन एयर एंड क्लाइमेट एक्शन द्वारा 27 दिसंबर 2025 को सफाई मित्रों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंदौर नगर निगम के नेतृत्व में तथा इंडेक्स मेडिकल कॉलेज और शिवोदय वेलफेयर सोसायटी के महत्वपूर्ण सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान इंदौर फोरम फॉर क्लीन एयर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सलील भार्गव ने सफाई मित्रों को वायु प्रदूषण, उसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों तथा बचाव के उपायों पर विस्तृत एवं संवादात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने कई सफाई मित्रों की व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य जांच भी की तथा श्वसन संबंधी एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं पर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श और मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर नगर निगम अधिकारी श्री अंकुश जैन ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कार्य के दौरान नियमित रूप से मास्क पहनने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने जिन सफाई मित्रों के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है, उनके आयुष्मान कार्ड बनवाने में नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान खांसी, दमा (अस्थमा) एवं अन्य श्वसन संबंधी लक्षणों से ग्रसित सफाई मित्रों की पहचान कर उन्हें एम.वाय. अस्पताल में आगे की जांच एवं उपचार हेतु रेफर किया गया। इस शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य शिक्षा, प्राथमिक चिकित्सकीय जांच तथा विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन राज्य सलाहकार श्रीमती संगीता पाठक द्वारा किया गया। उन्होंने भविष्य में भी पूरे शहर के सफाई मित्रों के लिए इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए जाने का भरोसा दिलाया।

इस प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से लगभग 100 सफाई मित्र लाभान्वित हुए। कार्यक्रम ने न केवल रोकथाम आधारित स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को उजागर किया, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरणीय संरक्षण में सफाई मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी सशक्त रूप से सामने रखा।



