
प्रतिभा सम्मान समारोह संयोगितागंज बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में होनहार विद्याजार्थियों को लैपटॉप और अन्य शिक्षण सामग्री वितरित
मेधावी छात्रों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने देंगे- गोलू शुक्ला
शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र की उन्नति संभव – सुमित मिश्रा
विधायक गोलू शुक्ला एवं भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की उपस्थिति में हुआ आयोजन
इंदौर। आज शासकीय संयोगितागंज बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक–1, जावरा कंपाउंड, इंदौर में विधायक गोलू शुक्ला व भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की उपस्थिति में प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत विद्यालय के होनहार छात्राओं एवं छात्रों को कंप्यूटर, लैपटॉप एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।

विधायक गोलू शुक्ला ने कहा विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से और गुरूजनों के आशिर्वाद से अपने स्कूल का नाम पूरे इंदौर में रोशन किया है। इन मेधावी बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, शिक्षा संबंधी कोई भी समस्या हो तो उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे, ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश और देश में अपने स्कूल और इंदौर का नाम रोशन कर सके। विधायक शुक्ला ने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता की सेवा और गुरूजनों का सम्मान करें। माता-पिता की सेवा और गुरूजनों के आशीर्वाद से अपने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस लक्ष्य को निश्चित रूप से प्राप्त कर सकेंगे, क्योंकि माता पिता और गुरु से बढ़कर कोई नहीं है।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने सभी गुरूजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि मैंने इसी विद्यालय में अनुशासन, चरित्र निर्माण और समाज की सेवा का पाठ पढ़ा है। उन्होने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की उन्नति का मूल आधार है। उन्होंने अपने छात्र जीवन में स्कूल में बिताए गए रोचक अनुभवों को साँझा किया।
प्रो राजीव शर्मा और योगेश मिश्रा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर योगेश मिश्रा, प्रोफेसर राजीव शर्मा, दिपेंद्र सिंह सोलंकी, कैलाश पिपले, विशाल यादव, पार्षद पंखुड़ी डोसी, भावना सुंदरलाल चौधरी, आशीष शर्मा, मृदुल अग्रवाल, बंटी वर्मा, रुपाली पेंढारकर, भावना चौधरी, नितिन शर्मा, प्रार्चाय राजकुमार चेलानी, प्रार्चाय चंचला बर्वे, प्रार्चाय राजेन्द्र सिंह व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।



