इंदौर

पितृपक्ष के प्रारंभ होने के पावन पर्व पर गौ माता की गो ग्रास सेवा

गो सेवा समिति ग्रुप

पितृपक्ष के प्रारंभ होने के पावन पर्व पर गौ माता की गो ग्रास सेवा

इंदौर। गो सेवा समिति ग्रुप के सदस्यों ने भादव मास की पूर्णिमा तिथि पितृपक्ष के प्रारंभ होने के पावन पर्व पर गौ माता की गो ग्रास सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
भादव माह की श्राद्ध पक्ष पूर्णिमा तिथि के पावन पर्व पर ग्रुप के सदस्यों मातृशक्ति एवं बच्चों के साथ भारी संख्या में सम्मिलित होकर गौशाला गो ग्रास सेवा की
एवं गौ माता का पूजन कर आरती उतारी गई ।

इंदौर शहर में गौ माता के प्रति अपनी विशेष श्रद्धा रखने वाली विगत कुछ वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा तिथि एवं अमावस्या तिथि पर शहर की विभिन्न गौशालाओं में जाकर गौ माता को हरी मक्का की घास पौष्टिक लड्डू ,दलिया के लड्डू, गुड़ के लड्डू, गेहूं का भूसा इत्यादि । सामग्री के साथ आज श्राद्ध पक्ष के शुभारंभ पूर्णिमा तिथि पर गौ ग्रास सेवा
इंदौर शहर की श्रीकृष्ण गौशाला फूटी कोठी अग्रसेन धाम पर सभी सदस्यों ने की एवं शहर की एवं अन्य गौशालाओं में गौ माता के लिए चारा एवं भूसा इत्यादि सामग्री के लिए सहयोग राशि भेंट की गई ।

इस अवसर ग्रुप विद्वान सदस्यों के सानिध्य में मंत्रो चार के साथ सभी सदस्यों ने सेवा कार्य के बाद पूज्य गौ माता की पूजा की एवं आरती उतार कर प्रसाद वितरण कियागया ।
उसके बाद सभी सदस्यों का पूज्य गौ माता की पूंछ से जिसमें श्रीहनुमान जी का वास रहता है उसे पूछ से सभी का नजर उतारा किया गया ।
सेवा कार्य में ग्रुप के बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जो कि अपने आप में बड़ी बात है। ।

गौ सेवा समिति ग्रुप के प्रमुख सदस्य विजय शारदा, श्याम , चंद्रशेखर नीमा ,अनुराग नीमा एवं विष्णु गुप्ता ने देते हुए बताया कि आज की हमारी इस गो सेवा बड़ी संख्या में गौ सेवा समिति ग्रुप के सदस्यगण उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Back to top button