पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव को बढ़ावा देने हेतु गणेश जी मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन
पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव को बढ़ावा देने हेतु गणेश जी मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन

सृजन से विसर्जन अभियान 2025
पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव को बढ़ावा देने हेतु गणेश जी मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन
इंदौर। जल एवं तालाब संरक्षण समिति बलराम वर्मा एवं मेघा बर्वे ने बताया कि समिति द्वारा सृजन से विसर्जन अभियान के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल, बिचौली हप्सी में पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव को बढ़ावा देने हेतु गणेश जी मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में लगभग 100 विद्यार्थियों को श्रीमती बिंदु मेहता ने पारंपरिक तरीके से मिट्टी के गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर श्रीमती सीमा जोशी, सृष्टि एवं वत्सला अजमेरा ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
मेघा बर्वे ने बच्चों को पर्यावरण अनुकूल गणेशोत्सव का महत्व समझाते हुए घर पर मिट्टी के गणेश जी स्थापित करने तथा घर पर ही उनका विसर्जन करने के लिए प्रेरित किया, जिससे जल स्रोतों का प्रदूषण रोका जा सके।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रेणु महाजन ने जल एवं तालाब संरक्षण समिति एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।