.
इंदौरधारमुख्य खबरे

लगातार अवैध शराब की करवाई से सहमे अवैध शराब की हेरा फेरी करने वाले चार हजार 493 प्रकरण दर्ज किए।

आयुक्त सोनी के मार्गदर्शन ने अवैध शराब को लेकर आबकारी के (34)2, के 77 प्रकरण दर्ज किए 50 वाहन जब्त करे।

.

आशीष यादव धार

जहां देश व प्रदेश में धार का नाम अवैध शराब में प्रमुखता से आता है वही धार आबकारी विभाग द्वारा समय-समय पर बड़ी-बड़ी कार्यवाही कर प्रदेश स्तर एक अपनी अलग पहचान रखते है वही धार में अन्य दूसरे जिलों क़े ठेकेदारो द्वारा अपनी शराब ख़फाने के लिए एक जिले से दूसरे जिले में अवैध शराब का परिवहन किया जाता है। इसको लेकर आये दिन विभाग द्वारा अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है वही आदिवासी बहुल धार जिले में शराब के अवैध निर्माण और परिवहन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दरअसल हर कोई आसानी से पैसा कमाना यानी सरल तरह से पैसा चाहता है। इसी के चलते जिले में तेजी से अवैध शराब संबंधी कारोबार बढ़ रहा है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में अवैध शराब संबंधी औसत रूप से 370 प्रकरण प्रति माह दर्ज होते हैं। जिले के भीतरी क्षेत्रों में शराब बनाने को लेकर बहुत ही बड़े स्तर पर काम होता है। आदिवासी अंचल में महुआ की शराब बनाने को लेकर व्यापक स्तर पर काम होता है। नदी और नालों के आसपास छोटे छोटे आशयाने बनाकर शराब बनाई जाती है। गनीमत है कि जिले आबकारी विभाग की सतर्कता से पिछले एक दशक में कोई भी मौत जहरीली शराब के कारण नहीं हुई। जिले में शराब पीने से प्रतिवर्ष कई लोग अपनी जिंदगी खो बैठते हैं। एक अनुमान के तहत जिले में हर साल वैध व अवैध शराब पीने से सैकड़ो लोग अपने लीवर, फेफड़े आदि खराब हो जाने के कारण काल के गाल में समा जाते हैं। यह शराब पीने का ही दुष्परिणाम है।

IMG 20251230 WA0082

12 महीने माह में 4 हजार लोगों को खानी पड़ी जेल की हवा:
धार जिले में अवैध मदिरा निर्माण का बड़े स्तर पर कारोबार होता है। 1 जनवरी 2025 से 29 दिसंबर 2023 तक 4493 प्रकरण बनाए गए यह प्रकरण पिछले बार से अधिक दर्ज हुए है। इन प्रकरणों में 2448 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 7805 बल्क लीटर देसी शराब, 30138 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 845 बल्क लीटर ताड़ी जब्त की गई। वहीं अवैध रूप शराब बनाने के मामले में 3 लाख 49 हजार बल्क लीटर महुआ लहान जब्त किया गया। अवैध रूप 5 करोड़ 39 लाख की शराब जब्त की गई। वहीं 50 वाहन जब्त किए जिसे 2 करोड़ 30 लाख रुपए के वाहन जब्त किए गए।

आबकारी की इस वर्ष में लगातार कार्रवाई :
जिले में जब से नए आयुक्त आने के बाद से दिसम्बर तक 4493 प्रकरण बन चुके हैं। 2448 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 6790 बल्क लीटर विदेशी मदिरा,19 हजार 791 बल्क लीटर बीयर जब्त की गई। वहीं वही जपती की गई शराब की कुल मात्रा 4 लाख 15 हजार बल्क लीटर हे। बता दें कि आदिवासी बहुल जिला होने के कारण जिले भर में अवैध रूप से शराब बनाई जाती है। खासकर हाथ भट्टी की शराब जंगल में बड़े स्तर पर बनाई जाती है। महुआ से सबसे ज्यादा शराब बनाने की प्रक्रिया धार जिले में होती है। इसका कारोबार करोड़ों में होता है। जिले के 13 विकासखंड में से सभी विकास खंडों में शराब बनाने व अवैध परिवहन का कार्य होता है।

अन्य प्रदेशों का रूट हे धार:
सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से शराब गुजरात में परिवहन करने के लिए धार बड़वानी रतलाम झाबुआ अलीराजपुर जिले का उपयोग किया जाता है। इसमें इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग और लेबड़-मानपुर फोरलेन आदि का ज्यादा प्रयोग होता है। वही जिले में पिछले दो साल में कोई भी मौत अवैध शराब के कारण नहीं हुई है। गुजरात पासिंग करवाने के लिए केंद्र बनता है धार विदेशी शराब की स्थिति देखें तो जिले में स्प्रिट वाली विदेशी शराब को लेकर 1 जनवरी से 29 दिसंबर 25 तक 4493 लोगो पर कार्रवाई की है। वही बियर का अवैध कारोबार सबसे मुख्य कारोबार है। इस कारोबार का तार सीधे गुजरात से जुड़ा हुआ है। वही लेबड़ व बदनावर फैक्ट्री से कही अवैध गाड़ियां गुजरात के लिए जाती है वही जो कि अपने स्तर पर शराब बेचने के लिए क्षेत्र का इस्तेमाल करते हैं। विदेशी शराब के तहत मदिरा के कार्रवाई के मामले देखे तो पिछले वर्ष भी यह आंकड़ों में प्रकरण दर्ज किए थे। शराब जब्त की की गई शराब अपने आप में एक बड़ी कार्रवाई है। यदि आबकारी विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो करोड़ों रुपए की यह शराब गुजरात पहुंच जाती।

जिले में आबकारी की कार्रवाई:
अवधि 1 जनवरी से 29 दिसंबर 25 तक
धारा(34)(1) 36 34(2) के अंतर्गत 4493 प्रकरण दर्ज
आरोपीयो की सख्या 2448
वही 34(2) 77 प्रकरण दर्ज किए
ज़ब्त वाहन सख्या 50 है

लगातार कार्रवाई की गई :
आबकारी द्वारा जिलेभर में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की गई है वही कलेक्टर सहाब के मार्गदर्शन में जिले में बड़े स्तर पर अवैध परिवहन और अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। आबकारी टीम आये दिन अवैध शराब पर करवाई करती रहती है। आगे जारी
राजनारायण सोनीआयुक्त आबकारी धार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!