.
इंदौर

हाईकोर्ट परिसर में हुआ ध्वजारोहण

हाईकोर्ट

.

हाईकोर्ट परिसर में हुआ ध्वजारोहण

इंदौर । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर खण्डपीठ के न्यायमूर्तिगण, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अभिभाषकगण तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

हाईकोर्ट परिसर में हुआ ध्वजारोहण 4 हाईकोर्ट परिसर में हुआ ध्वजारोहण 3 हाईकोर्ट परिसर में हुआ ध्वजारोहण 2 IMG 20260126 090548

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह अत्यंत गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला ने राष्ट्रध्वज फहराया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ।

 

समारोह के दौरान भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं को सजीव रूप में प्रस्तुत करते हुए परंपरागत आदिवासी नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारत की विविधता में एकता की भावना को दर्शाते हुए समारोह को विशेष आकर्षण प्रदान किया तथा उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने पूज्य पिता श्री एस.एम. संवत्सर की स्मृति में एक प्रतिभाशाली अधिवक्ता को हर वर्ष स्कॉलरशिप प्रदान करने के पुनीत कार्य के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री सुभाष संवत्सर को न्यायमूर्ति श्री विजय कुमार शुक्ला ने शॉल श्रीफल एवं पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर, न्यायमूर्ति  प्रणय वर्मा, न्यायमूर्ति  मिलिंद रमेश फड़के, न्यायमूर्ति  संजीव एस कालगांवकर, न्यायमूर्ति  विनय सराफ, न्यायमूर्ति  बी के द्विवेदी, न्यायमूर्ति  गजेन्द्र सिंह, न्यायमूर्ति श्री पवन द्विवेदी, न्यायमूर्ति  जय कुमार पिल्लई, न्यायमूर्ति  हिमांशु जोशी, न्यायमूर्ति  आलोक अवस्थी सहित सेवानिवृत्त न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिवक्तागण, राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्यगण, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार  अनूप कुमार त्रिपाठी, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी  नीरज मालवीय,रजिस्ट्री अधिकारी एवं जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं गरिमा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!