एम पी डी केमिकल फैक्ट्री में रात्रि को लगी आग*
निगम आयुक्त एवं निगम के अन्य अधिकारी देर रात्रि में ही मौके पर स्थल पर पहुंचे*

जोन क्रमांक 17 सेक्टर A नरवल में सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र पारले-जी फैक्ट्री के पास स्थित एम पी डी केमिकल फैक्ट्री में रात्रि को लगी आग*
*निगम आयुक्त एवं निगम के अन्य अधिकारी देर रात्रि में ही मौके पर स्थल पर पहुंचे*
इंदौर। जोन क्रमांक 17 सेक्टर A नरवल में सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र पारले-जी फैक्ट्री के पास स्थित एम पी डी केमिकल फैक्ट्री में रात्रि 2:15 बजे से आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर रात्रि 2:40 बजे तत्काल निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया एवं फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे ,फायर स्टेशन सांवेर रोड प्रभारी बलजीत सिंह हुड्डा एवं निगम के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे आग बुझाने का कार्य जारी है।
आयुक्त यादव ने बताया कि निगम के 9 फायर फाइटर, देपालपुर, बेटमा, महू, पीथमपुर,सांवेर से भी फायर फाइटर बुलाए गए, अभी तक 90 पानी के टैंकर लग चुके है ।अभी भी आग बुझाने का कार्य जारी है।