इंदौर: एक्टर एजाज खान पर भड़काऊ रील बनाने पर एफआईआर दर्ज
सलमान लाला की मौत को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप में एक्टर एजाज खान पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने दर्ज की एफआईआर।

इंदौर में गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने पर एक्टर एजाज खान के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की। अधिकारियों का कहना है कि यह वीडियो सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला था और जांच में गलत पाया गया।
भड़काऊ रील पर एफआईआर
इंदौर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार शाम एक्टर एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मामला गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद बनाई गई एक भड़काऊ रील का है। एजाज खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ा।
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि एजाज खान के वीडियो में सलमान की मौत को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। एजाज खान ने आरोप लगाया था कि सलमान को सिर्फ इसलिए मारा गया क्योंकि वह मुसलमान था, जबकि पुलिस जांच में एनकाउंटर जैसी कोई बात सामने नहीं आई।
सलमान लाला की मौत और विवाद
नया बसेरा निवासी बदमाश सलमान लाला की 31 अगस्त को तालाब में डूबने से मौत हुई थी। उसका परिवार अवैध शराब, हत्या, चाकूबाजी और लूटमार जैसे अपराधों में संलिप्त है। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के दौरान सलमान भागते हुए सड़क किनारे तालाब में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर करीब 35 अकाउंट्स से भड़काऊ पोस्ट वायरल हुईं। आने वाले दिनों में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।