बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाया अपना टेलेंट शो…लाठी चलाने के साथ साथ म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना एवं अन्य गतिविधि का किया प्रदर्शन…

कपिल वर्मा बड़वाह। हर विद्यार्थी में एक छुपी हुई प्रतिभा होती है और यदि सही मंच और सही प्रशिक्षण दिया जाए तो वहीं प्रतिभा दुनिया के सामने एक कौशल बनके उभरता है और वही विद्यार्थी एक चमकता हुआ सितारा और सुरक्षित भविष्य का निर्माण करता हैं।
यह बात निर्मल विद्यापीठ के प्राचार्य आशीष झा ने अपने संबोधन से प्रारंभ होकर विद्यालय में नवीन प्रतिभाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम टैलेंट शो का आयोजन किया गया।
विद्यालय के एचएम वैशाली माले ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे विद्यार्थियो में बड़ी-बड़ी प्रतिभाओं को सामने लाना है। जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी से जसविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि निर्मल विद्यापीठ स्कूल जैसे निमाड़ क्षेत्र का गौरव कहा जाता हैं।
सदैव विद्यार्थियों के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप शिक्षा संस्कार भी साथ में मिल सके।
इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रतीक जैन ने सभी विद्यार्थियों बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करी।