लाठी प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना- गिदवानी
निशुल्क लाठी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

*निशुल्क लाठी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ*
लाठी प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना- गिदवानी

इंदौर। मातृ शक्ति अहिल्या अखाड़ा महू एवं वंडर वूमेन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सीनियर खंड स्तरीय कन्या छात्रावास मोती तबेला एवं तेजाजी नगर कन्या छात्रावास में दिनांक तीन दिवसीय निशुल्क लाठी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर का उद्घाटन पार्षद कंचन गिडवानी एवं जया बालचंदानी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर पार्षद कंचन गिडवानी द्वारा छात्राओं को निशुल्क लाठियाँ वितरित की गईं। इस प्रशिक्षण शिविर में 200 से 250 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिविर का आयोजन संस्थापक कनिका नेहलानी, अखाड़ा संचालिका आशा परमार तथा संस्थापक तान्या बागजाई के नेतृत्व में किया गया। शिविर का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें लाठी प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त बनाना है। इस अवसर पर छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती ज्योति जोशी एवं योगिता सोनी की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।



